मधुबनी : बिहार सरकार के वित्त विभाग द्वारा एक अप्रैल 2019 से पूरे राज्य में सीएफएमएस (केंद्रीय वित्तीय प्रबंधन प्रणाली) लागू करने के बाद इस योजना से नगर परिषद कार्यालय को टैग कर दिया गया है. अब ऑनलाईन भुगतान की प्रक्रिया शुरू हो जायेगी. बीते दो माह से हर प्रकार के भुगतान पर लगी रोक से हो रही परेशानी भी अब समाप्त हो जायेगी.
सरकार के वित्त विभाग ने नगर आवास एवं विकास विभाग को अवगत करा दिया है. बता दें कि सरकार के सीएफएमएस योजना लागू किये जाने से नप प्रशासन बुरी तरह प्रभावित हो गया था. कर्मियों को बीते दो माह से किसी प्रकार का भुगतान नहीं किया जा रहा था.
सबसे खराब असर शहर की सफाई व्यवस्था पर पड़ रहा था. अब इस योजना के लागू हो जाने से ऑन लाइन भुगतान की प्रक्रिया नप में भी शुरू हो गयी है. इससे पूर्व नप द्वारा भुगतान की प्रक्रिया चेक के माध्यम से की जा रही थी. कार्यपालक पदाधिकारी आशुतोष आनंद चौधरी ने बताया है कि अब कर्मियों व अन्य सभी मद का भुगतान ऑन लाईन होगा. जिससे योजना के संचालन में भी पारदर्शिता आयेगी.