पंडौल : प्रखंड के दहियत माधोपुर पंचायत के सरपंच द्वारा पंचायत की एक विवाहिता के साथ यौन शोषण किये जाने का मामला प्रकाश में आया है. पीड़िता ने पुलिस को दिये बयान में बताया है कि सरपंच टुनटुन झा शादी का झांसा देकर महीनों से यौन शोषण करता रहा है. आवेदिका ने बताया कि पति के साथ विवाद की सुनवाई न्यायालय में चल रही है.
उन्होंने बताया कि गर्भवती होने पर सरपंच टुनटुन झा ने शीघ्र शादी कर लेने का आश्वासन दिया. सरपंच ने शादी के बहाने 30 अप्रैल को दरभंगा जिला के बेनीपुर स्थित कुशेश्वरस्थान ले गया. जहां शादी के बजाय गर्भपात करवा दिया. जब 11 मई को सरपंच के घर रहने पहुंची तो सरपंच व उसके परिजनों ने मारपीट घर से निकाल दिया. बीच बचाव करने जब ग्रामीण पहुंचे तो कहा कि ग्रामीण स्तर पर ही न्याय होगा. बावजूद ग्रामीणों ने कोई फैसला नहीं किया. इस संबंध में थाना प्रभारी अनोज कुमार ने बताया कि मामला दर्ज की गयी है. कार्रवाई की जायेगी.