पंडौल (मधुबनी) : नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि राजद समाज को जोड़ने का काम करता है अौर भाजपा सांप्रदायिक पार्टी है. वह समाज को तोड़ने का काम करती है. ऐसे लोगों को सबक सिखाने के लिए अपना एक-एक वोट महागठबंधन के प्रत्याशी को दें. लालूजी जब तक बाहर थे, तब तक देश में […]
पंडौल (मधुबनी) : नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि राजद समाज को जोड़ने का काम करता है अौर भाजपा सांप्रदायिक पार्टी है. वह समाज को तोड़ने का काम करती है. ऐसे लोगों को सबक सिखाने के लिए अपना एक-एक वोट महागठबंधन के प्रत्याशी को दें. लालूजी जब तक बाहर थे, तब तक देश में दंगा फसाद करवाने वालों को जगह नहीं मिलती थी.
लालूजी को झूठे मामले में फंसा कर जेल में बंद करा दिया गया. ताकि सभी मिलकर जनता को बरगलाकर वोट हासिल कर सकें, लेकिन यह चलने वाला नहीं है. लालू का बेटा जनता के आशीर्वाद से इस बार ऐसी ताकतों को सबक सिखायेगा. वह शुक्रवार लोहट चीनी मिल परिसर में महागठबंधन प्रत्याशी बद्री कुमार पूर्वे के समर्थन में आयोजित सभा को संबोधित कर रहे थे.
उन्होंने कहा कि हम जनता की अदालत में आये हैं. आपको न्याय करना है. आरक्षण-संविधान को बचाना चाहते हैं तो महागठबंधन को वोट दें. हमलोग गरीबों को हक व बेरोजगारों को रोजगार देने के साथ आपसी भाईचारा बनाकर रखना चाहते हैं. जो भाजपा नेता गिरिराज सिंह को अच्छा नहीं लग रहा है. वह पाकिस्तान भेजने की धमकी देते हैं.
शराब की होम डिलिवरी चालू
तेजस्वी ने कहा कि शराबबंदी सूबे में लागू कर दी गयी, लेकिन होम डिलिवरी चालू है. यदि लालू जी को बाहर निकालना चाहते हैं, तो महागठबंधन के प्रत्याशी को विजयी बनाएं. उन्होंने बिना नाम लिए कहा कि कांग्रेस के भी एक पलटू चाचा यहां खड़े हैं, लेकिन वोटकटवा साबित होंगे. उन्हें मदद करने वाले को विधानसभा में सबक सिखाया जाएगा. सभा को महागठबंधन प्रत्याशी बद्री कुमार पूर्वे, पूर्व सांसद सुरेंद्र यादव, विधायक डॉ. फैयाज अहमद, समीर कुमार महासेठ, सीताराम यादव, रत्नेश्वर राय, कांग्रेस अध्यक्ष शीतलांबर झा, प्रखंड राजद अध्यक्ष जीवछ यादव, मनोज चौधरी, ललित सहनी, सुनील कुमार झा, प्रमोद पप्पू, अशोक यादव ने भी संबोधित किया. अध्यक्षता प्रो. वैद्यनाथ यादव व संचालन राम बहादुर यादव ने की.