केवटी : सामुदायिक चिकित्सा केंद्र में शनिवार को एक महिला ने तीन बच्चे को जन्म दिया. इसमें एक लड़का व दो लड़की हैं. मधुबनी जिला के विस्फी थाना क्षेत्र अंतर्गत भगौती निवासी मो. ताराबाबू की 28 वर्षीया पत्नी रजिया खातून ने सीएचसी में तीन बच्चों को जन्म दिया.
सभी बच्चे स्वस्थ बताये गये हैं. चिकित्सकों ने जच्चा-बच्चा को छुट्टी दे दी. पूर्व में भी रजिया खातून को तीन लड़की व एक लड़का है. सीएचसी में प्रसव के लिये आयी रजिया ने बताया कि पूर्व से उन्हें चार बच्चे हैं. यह खबर फैलते ही लोग जुटने लगे.