जिला को तंबाकू मुक्त करने की कवायद शुरू
Advertisement
शिक्षण संस्थान के निकट तंबाकू बेचने पर होगी कार्रवाई
जिला को तंबाकू मुक्त करने की कवायद शुरू जिला तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम में अपर समाहर्ता ने जारी किया दिशा निर्देश सीड्स के कार्यपालक निदेशक ने प्रत्येक पोलिंग बूथ को तंबाकू मुक्त क्षेत्र घोषित करने का दिया सुझाव मधुबनी : जिला को तंबाकू मुक्त करने की कवायद जिला प्रशासन द्वारा शुरू कर दी गई है. इसके […]
जिला तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम में अपर समाहर्ता ने जारी किया दिशा निर्देश
सीड्स के कार्यपालक निदेशक ने प्रत्येक पोलिंग बूथ को तंबाकू मुक्त क्षेत्र घोषित करने का दिया सुझाव
मधुबनी : जिला को तंबाकू मुक्त करने की कवायद जिला प्रशासन द्वारा शुरू कर दी गई है. इसके लिए सार्वजनिक स्थलों पर धूम्रपान करने वालों पर दंडात्मक कारवाई करने का निर्देश जिला तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम एवं प्रशिक्षण कार्यक्रम में कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे अपर समाहर्ता डीएन झा ने उपस्थित पदाधिकारियों को दिया.
उन्होंने तंबाकू के खिलाफ सघन अभियान चलाने का भी निर्देश दिया. बिना चित्रात्मक चेतावनी वाले तंबाकू उत्पाद के निर्माता, थोक एवं खुदरा विक्रेता के उपर पदाधिकारियों से पैनी नजर बनाये रखने एवं पकड़े जाने पर कोटपा 2003 के कानून के तहत सख्त कारवाई करने का निर्देश दिया है. शैक्षणिक संस्थानों के सौ गज के दायरे में तंबाकू बेचने वालों को चिह्नित कर उन पर कारवाई करने का निर्देश दिया. बच्चों और अव्यस्कों को तंबाकू उत्पाद बेचने पर 1 लाख रुपये तक का जुर्माना और सात साल तक की सजा हो सकती है.
सीड्स द्वारा दिया गया प्रशिक्षण
समाहरणालय के सभा कक्ष में गुरुवार को सरकार की तकनीकी सहयोगी संस्था सोसियो इकोनॉमिक एंड एजुकेशनल डेवलपमेंट सोसाइटी एवं जिला तंबाकू नियंत्रण कोषांग के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित जिला स्तरीय उन्मुखीकरण सह प्रशिक्षण कार्यशाला में सीड्स के कार्यपालक निदेशक दीपक मिश्रा द्वारा तंबाकू नियंत्रण की आवश्यकता पर बल दिया और अन्य जिलों में किये गये गतिविधियों की विस्तृत जानकारी दी गई.
उन्होंने कहा कि तंबाकू उद्योग का सबसे साफ्ट टारगेट बच्चे व युवा होता है. जिसके लिए पदाधिकारियों को इस पर पैनी नजर रखना होगा. उन्होंने तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम में सभी विभागों को अपनी भूमिका निभाने का सुझाव दिया. श्री मिश्रा ने जिला पदाधिकारी से सभी पोलिंग बूथ को तंबाकू मुक्त क्षेत्र घोषित करने का सुझाव दिया.
सुझाव पर अमल करते हुए जिला पदाधिकारी द्वारा संबंधित पदाधिकारियों को इस पर पहल करने का निर्देश दिया. उन्होंने बताया कि विश्व स्वास्थ्य संगठन एवं भारत सरकार द्वारा प्रकाशित गेट्स 2 के सर्वे में बिहार में तंबाकू सेवन करने वालों में काफी कमी आयी है. यह आंकड़ा 53.5 प्रतिशत से घट कर 25.9 प्रतिशत हो गया है. जिला तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम के नोडल सह गैर संचारी रोग पदाधिकारी डा. एसपी सिंह ने भी कार्यशाला में पदाधिकारियों को आवश्यक जानकारी दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement