रहिका/ बेनीपट्टी : प्रखंड क्षेत्र के सतलखा गांव में नहर में डूबने से एक बालक की मौत हो गयी. मृत बालक सतलखा गांव के विजय सहनी का 12 वर्षीय पुत्र कमलेश सहनी था. स्थानीय लोगों के अनुसार बालक नहाने के क्रम में गहरे पानी में चले जाने से डूब गया. स्थानीय लोगों जब तक उसे नहर से बाहर निकालते तब तक उनकी मौत हो गयी. बालक की मौत से गांव में कोहराम मचा हुआ है. मृत बालक के माता-पिता व परिजनों को रो-रोकर बुरा हाल है.
Advertisement
डूबने से दो की मौत
रहिका/ बेनीपट्टी : प्रखंड क्षेत्र के सतलखा गांव में नहर में डूबने से एक बालक की मौत हो गयी. मृत बालक सतलखा गांव के विजय सहनी का 12 वर्षीय पुत्र कमलेश सहनी था. स्थानीय लोगों के अनुसार बालक नहाने के क्रम में गहरे पानी में चले जाने से डूब गया. स्थानीय लोगों जब तक उसे […]
तालाब में डूबने से बालक की मौत. बेनीपट्टी थाना क्षेत्र के लोहिया चौक से सटे उत्तर एक तालाब में शौच के दौरान डूबने से एक बच्चे की मौत का मामला सामने आया है. मृतक की पहचान थाना क्षेत्र के लोहिया चौक से उतर टोला निवासी स्व. नरेश यादव का 11 वर्षीय पुत्र हरेराम यादव के रूप में की गयी है. मिली जानकारी के अनुसार मृतक बुधवार की शाम अपने घर से कुछ दूरी पर स्थित तालाब के समीप शौच करने के लिये गया था. उसी दौरान तालाब में पैर फिसल जाने के कारण बच्चा गहरे पानी में जा डूबा. और मौके पर ही उसकी मौत हो गयी. काफी समय बीतने के बाद भी वापस घर नहीं आने पर घर के सदस्यों ने खोजबीन की. गुरुवार की सुबह गांव के कुछ लोग शौच के लिये तालाब के समीप जाने पर तालाब में बच्चे का शव तैरते देखा तो शोर किया.
फिर ग्रामीणों ने इसकी सूचना मृतक के परिजनों को दी. स्थानीय लोगों की मदद से शव को तालाब से बाहर निकाला गया. बेटे की मौत की खबर सुनते ही माता आशा देवी रोने बिलखने लगी. तबतक शव देखने को ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी. घटना की सूचना बेनीपट्टी थाना व सीओ को दी गयी. मौके पर पहुंचकर पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये सदर अस्पताल मधुबनी भेज दिया. जनकल्याण मंच के महासचिव योगीनाथ मिश्र बबलू एवं सीपीआई के अंचलमंत्री आनंद कुमार झा सहित अन्य लोगों ने दुख व्यक्त करते हुए प्रशासन से मृत बालक के परिजन को हरसंभव सरकारी मदद दिये जाने का आग्रह किया है. इस संबंध में सीओ पूरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मृतक के परिजन को हरसंभव सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने का प्रयास किया जायेगा.
रहिका के सतलखा में नहर व बेनीपट्टी के लोहिया चौक के तालाब में डूबने से दो बच्चे की हुई मौत
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement