मधुबनी /सकरी : ऑल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट फेडरेशन के आह्वान पर पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार व्यावसायिक वाहनों के मालिकों द्वारा बुलाये गए राज्यव्यापी हड़ताल का छिटपुट असर देखने को मिला़ मंगलवार को विभिन्न स्थानों पर व्यावसायिक वाहन सड़क किनारे खड़े दिखाई दिये़
Advertisement
हड़ताल से नहीं चले बस व ट्रक
मधुबनी /सकरी : ऑल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट फेडरेशन के आह्वान पर पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार व्यावसायिक वाहनों के मालिकों द्वारा बुलाये गए राज्यव्यापी हड़ताल का छिटपुट असर देखने को मिला़ मंगलवार को विभिन्न स्थानों पर व्यावसायिक वाहन सड़क किनारे खड़े दिखाई दिये़ पंडौल मधुबनी मुख्य सड़क के सदर थाना अंतर्गत शंभुआर चौक पर वाहन […]
पंडौल मधुबनी मुख्य सड़क के सदर थाना अंतर्गत शंभुआर चौक पर वाहन मालिकों ने चक्का जाम किया़ जिस कारण दोपहर में सड़क के दोनों ओर ट्रकों की लंबी लाइनें लग गई़ वैसे इस जाम से दो पहिया वाहन व छोटे चार चक्का वाहन पर कोई खास असर नहीं पड़ा़ मगर मुख्य रूप से बड़े बस व ट्रक इस जाम का हिस्सा बने़ मौके पर उपस्थित ट्रांसपोर्ट फेडरेशन के सदस्यों ने बताया कि वर्तमान सरकार में डीजल व पेट्रोल के दाम आसमान छू रहे हैं. ऐसे में महंगाई दर बढ़ना आम लोगों के लिए कितना कष्टदायी होता है यह एसी कमरों में बैठकर फैसला लेने वाले क्या जानें. वाहनों के रजिस्ट्रेशन व अन्य टैक्स में बेतहाशा बढोतरी किये जाने के कारण वाहन मालिक पर रोजगार का संकट पैदा हो गया है़ सरकार को चाहिए कि तेल की कीमतों को कम करें व रजिस्ट्रेशन व अन्य टैक्स में हुए बढोतरी को घटाकर ट्रांसपोर्ट मालिकों को राहत पहुंचाएं. यदि हमारी मांग को नहीं माना गया तो कुछ दिनों के अंतराल पर ऐसे ही चक्का जाम किया जायेगा़
हालांकि दोपहर बाद जाम को हटा लिया गया. पर इस बीच यात्रियों को यात्रा करने में भारी परेशानी हुइ. खासकर मधुबनी से जो यात्री दरभंगा या पटना जाकर ट्रेन पकड़ने वाले थे उन्हें हलकान होते देखा गया.
फरमान वापस ले सरकार. फेडरेशन के जिला अध्यक्ष उमाशंकर ठाकुर ने कहा कि सरकार हमेशा ही मोटर वाहन मालिकों के उपर तुगलकी फरमान जारी करता रहता है. इसे अब बरदाश्त नहीं किया जा सकता है. सरकार ने बीमा शुल्क में अप्रत्याशित बढोतरी कर दी है. वहीं फिटनेश के नाम पर पचास रुपये प्रतिदिन के दर से बढोतरी किया गया है. यह किसी भी रूप में सही व न्यायोचित नहीं है.
टैक्स में बढोतरी के खिलाफ ऑल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट फेडरेशन की एक दिनी हड़ताल
एक दिन में करीब 10 लाख का कारोबार प्रभावित
कहा, फरमान वापस ले सरकार नहीं तो लगातार करते रहेंगे आंदोलन
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement