Advertisement
तालिमी मरकज के सदस्य ने दी आत्मदाह की धमकी
मधुबनी : समाहरणालय के समक्ष मंगलवार को अनिश्चित कालीन अनशन पर बैठे तालिमी मरकज टोला सेवक संघ के सदस्यों ने डीपीओ शिक्षा संजय कुमार को साक्षरता के प्रभार से मुक्त करने को लेकर आत्मदाह की धमकी जिला प्रशासन को दी है. सदर अनुमंडल पदाधिकारी के नाम दिये गये आवेदन में तालिमी मरकज के जिलाध्यक्ष मो. […]
मधुबनी : समाहरणालय के समक्ष मंगलवार को अनिश्चित कालीन अनशन पर बैठे तालिमी मरकज टोला सेवक संघ के सदस्यों ने डीपीओ शिक्षा संजय कुमार को साक्षरता के प्रभार से मुक्त करने को लेकर आत्मदाह की धमकी जिला प्रशासन को दी है.
सदर अनुमंडल पदाधिकारी के नाम दिये गये आवेदन में तालिमी मरकज के जिलाध्यक्ष मो. रेजा बाबू ने आवेदन में कहा है कि पिछले तीन माह से डीएम के आदेश के बावजूद डीपीओ संजय कुमार ने तालिमी मरकज व टोला सेवक के मानदेय का आदेश नहीं दिया है. तालिमी मरकज टोला सेवकों का मानदेय पिछले आठ माह से लंबित है और डीपीओ साक्षरता द्वारा डीएम के आदेश का उल्लंघन किया जा रहा है.
उन्होंने धमकी देते हुए कहा है कि 24 घंटे के अंदर यदि डीपीओ साक्षरता को प्रभार से नहीं हटाया गया तो 7 जून को संघ के अध्यक्ष मो. रेजा बाबू शरीर के दाहिने हाथ को जलाकर समाहरणालय के मुख्य पथ को जामकर सांकेतिक संकेत देंगे और आठ जून को संघ के सदस्य समाहरणालय के सामने सामूहिक आत्मदाह करेंगे. इसकी जवाबदेही जिला पर होगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement