11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मधुबनी में तीज व चौठचंद्र त्योहार को लेकर बाजारों में बढ़ी चहल-पहल,फल एवं अन्य सामानों से सज गया है बाजार

मधुबनी में तीज व चौठचंद्र त्योहार का समय नजदीक आने के साथ ही पर्व में उपयोग किए जाने वाले सामानों से बाजार सज गयी है. जिससे बाजारों में काफी चहल-पहल दिख रही है. विदित हो कि 30 अगस्त को तीज एवं चौठचंद्र पर्व एक ही दिन मनाया जाएगा.

मधुबनी. इस महीने कई पर्व आ रहे हैं. इसको लेकर प्रदेश की बाजार में सामान आने लगे हैं. साथ ही प्रशासन को सुरक्षा को लेकर सतर्क रहने का निर्देश दिया गया है. वहीं, तीज व चौठचंद्र त्योहार का समय नजदीक आने के साथ ही पर्व में उपयोग किए जाने वाले सामानों से बाजार सज गयी है. जिससे बाजारों में काफी चहल-पहल दिख रही है. लेकिन भीषण गर्मी के कारण खरीदारी के लिए लोगों की भीड़ अभी बाजार में नहीं आ रही है. विदित हो कि 30 अगस्त को तीज एवं चौठचंद्र पर्व एक ही दिन मनाया जाएगा.

सीजन होने के कारण दामों में वृद्धि नहीं हुई है.

राहत की बात यह है कि पर्व में उपयोग होने वाले फल एवं अन्य सामग्रियों के दामों में कोई उछाल नहीं है. सेब, नाशपाती, केला, मौसमी नारियल सहित बांस से बने सामानों की कीमतों में कोई उछाल नहीं है. सभी सामानों की कीमतें पूर्व की भांति ही है. वहीं, थाना चौकी फल विक्रेता सावित्री देवी ने कहा कि सीजन होने के कारण दामों में वृद्धि नहीं हुई है. शिमला सेव की कीमत ₹100 प्रति किलो कई महीनों से है.

फलों व अन्य सामग्रियों के दाम स्थिर

वहीं, इंडियन फीजी सेव की कीमत 130 से ₹140 प्रति किलो, नाशपाती ₹100 प्रति किलो, मौसमी ₹100 में 2 किलो, पपीता 50 रुपैया प्रति किलो, केला 40 से ₹50 प्रति दर्जन, नारियल ₹30 प्रति पीस एवं कीवी 3 से 4 पीस ₹120 में मिल रहा है. वही बात से बने बर्तन डाली की कीमत ₹30, ₹60 एवं सौ रुपए तक है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें