मधेपुरा. मठाही ओपी क्षेत्र के भेलवा गढ़िया से लूटकांड के एक अपराधी को मठाही ओपी प्रभारी मितेंद्र प्रसाद मंडल ने सदल बल के साथ गढ़िया बहियार से गिरफ्तार किया है. थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार अपराधी गढ़िया वार्ड नंबर आठ निवासी मोल यादव का पुत्र रूपक कुमार है, जो पांच मार्च को गढ़िया अर्राहा मार्ग पर फाइनेंस कर्मी से 66 हजार आठ सौ रुपये के लूटकांड में शामिल था. ओपी प्रभारी मितेंद्र प्रसाद मंडल ने बताया कि लूटकांड में शामिल पांच अपराधियों को पुलिस ने 10 मार्च को ही गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. वहीं पूर्व में गिरफ्तार अपराधियों के द्वारा बताये गये संलिप्ता के आधार पर रूपक के गिरफ्तारी के लिए लगातार पुलिस अलग- अलग जगहों पर छापेमारी कर रही थी. कई बार पुलिस के हत्थे चढ़ने से बाल-बाल बच चुका था. शनिवार को गुप्त सूचना पर गिरफ्तार किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है