मधेपुरा.
सदर प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न जगहों के भूमिहीन 130 परिवारों को अंचलाधिकारी नवीन कुमार सिंह ने बासगीत पर्चा दिया. इस दौरान सीओ ने बताया कि भूमिहीन परिवारों का सर्वे करवाकर, बिहार सरकार की खाली वास योग्य भूमि पर बंदोबस्ती पर्चा जांचोपरांत दिया गया हैं. बताया कि भूमिहीन परिवारों को आवास के लिए भूमि उपलब्ध कराये जाने के लिए राजस्व व भूमि सुधार विभाग के तहत संचालित अभियान बसेरा दो के तहत अंचल कार्यालय मधेपुरा अंतर्गत कुल 130 भूमिहीन परिवारों का सर्वे करवाकर तीन-तीन डेसिमल जमीन का बंदोबस्ती पर्चा वितरित किया. सीओ सिंहेश्वर जो अभी मधेपुरा के प्रभार में हैं. उनके द्वारा बताया गया कि सिंहेश्वर अंचल में पूर्व में 30 पर्चा व गुरुवार को 13 कुल 43 भूमिहीन को पर्चा दिया गया था व शुक्रवार को मधेपुरा में 130 भूमिहीन को पर्चा दिया गया है.साथ ही इसकी सूची प्रखंड विकास पदाधिकारी को भी उपलब्ध कराया गया है. इससे कि इन लाभुकों को मुख्यमंत्री आवास योजना का लाभ दिया जा सके. इस दौरान बराही के 25, मठाही के 21, खोपैती तुनीयाही के 24, साहूगढ़ एक व साहूगढ़ दो के 36, भदौल बुधमा के छह, बालम गढ़िया के 18 लाभुकों को पर्चा वितरण किया है. जबकि एक सौ और भूमिहीन को पर्चा देने की प्रक्रिया की जा रही है. पर्चा वितरण के दौरान अंचल अधिकारी मधेपुरा, प्रखंड विकास पदाधिकारी व अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

