मधेपुरा : भूपेंद्र नारायण मंडल विवि में इन दिनों विवि प्रशासन व छात्र संगठनों में ठन गयी है. छात्र संगठन अपनी मांगों पर डटे हुए है तो विवि प्रशासन अपनी आन को बचाने में लगा हुआ है. विवि प्रशासन की इस आन से अनशनकारी छात्रों की जान निकल रही है. विवि परिसर स्थित परीक्षा विभाग के सामने पिछले 72 घंटे से अन्न जल त्याग कर छात्र नेता मनीष कुमार एवं हर्षवर्द्धन सिंह राठौर अनशन पर जमे हुए है.
लेकिन विवि प्रशासन अनशनकारियों की सूध नहीं ले रही है. हालांकि मंगलवार को प्रभारी कुलपति डा जय प्रकाश नारायण झा, कुलानुशासक डा बीएन विवेका, प्रभारी कुलसचिव डा शैलेंद्र कुमार एवं कुलपति के निजी सचिव के साथ अनशनकारियों की वार्ता हुई जो बेनतीजा रही. अनशनकारियों के मुख्य मांगों में अनियमतताओं के बीच आयोजित बीएड प्रवेश परीक्षा को रद्ध करना है. जबकि विवि प्रशासन बीएड की संयुक्त प्रवेश परीक्षा को पूर्णत: स्वच्छ व नियमानुकूल बता रही है.
जबकि छात्र संगठन साक्ष्य के साथ बीएड प्रवेश परीक्षा की खामियों को उजागर कर रही है. इस द्वंद्व का खामियाजा अनशनकारी छात्रों को उठाना पड़ रहा है. हालांकि बुधवार की शाम कुलसचिव डा कुमारेश प्रसाद सिंह के साथ विवि के अन्य पदाधिकारियों ने अनशनकारियों के साथ वार्ता कर अनशन समाप्त कराने का प्रयास किया. लेकिन अपनी मांगों पर अड़े छात्र नेताओं ने आंदोलन जारी रखने की बात कही.