फोटो – मधेपुरा 17कैप्शन – प्रेस वार्ता करते युवा शक्ति के नेतामधेपुरा. किसान हल कुदाल महा रैली की सफलता जनता का राजद सुप्रीमो को जवाब है, कोसी के पीडि़त किसान, मजदूर, व्यवसायी व युवाओं ने इस रैली में शामिल होकर बता दिया की जन मत सांसद पप्पू यादव के साथ है. उपरोक्त बातें युवा शक्ति के नेताओं ने प्रेस वार्ता में कही. युवा शक्ति कार्यकर्ताओं ने राज्य सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि राज्य सरकार के इशारे पर जिला प्रशासन के द्वारा रैली से पांच किमी दूर सभी दिशाओं में वाहनों को रोका गया. 25 हजार आदमी प्रशासनिक रोक के कारण रैली स्थल पर नहीं पहुंच पाये. फिर भी जन समूह ने रैली स्थल पर पहुंच कर साबित कर दिया कि अब जात धर्म व मजहब के नाम पर किसी की दाल गलने वाली नहीं है. रैली में शामिल होने वाले सभी लोग धन्यवाद के पात्र है. नेताओं ने कहा कि किसानों की समस्या की अनदेखी की गयी तो युवा शक्ति आंदोलन करने के लिए विवश होगी. प्रेस वार्ता में सांसद प्रवक्ता डॉ जवाहर पासवान, प्रशांत कुमार, अनिल अनल, मोहन मंडल, अलाउद्दीन, सीताराम यादव, अजिर बिहारी उर्फ देव राज अर्श, ओम प्रकाश यादव, मो नजीव, देव आशिष पासवान, शेलेंद्र, मिथिलेश आदि उपस्थित थे.
BREAKING NEWS
रैली की सफलता से सरकार विचलित : युवा शक्ति
फोटो – मधेपुरा 17कैप्शन – प्रेस वार्ता करते युवा शक्ति के नेतामधेपुरा. किसान हल कुदाल महा रैली की सफलता जनता का राजद सुप्रीमो को जवाब है, कोसी के पीडि़त किसान, मजदूर, व्यवसायी व युवाओं ने इस रैली में शामिल होकर बता दिया की जन मत सांसद पप्पू यादव के साथ है. उपरोक्त बातें युवा शक्ति […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement