चौसा : प्रखंड के घोषई रामजानकी मंदिर में आयोजित पांच दिवसीय महायज्ञ का सोमवार को संपन्न हो गया. चैत्र शुक्ल पक्ष सप्तमी को शुरू हुआ यज्ञ 15 अप्रैल सोमवार को संपन्न हुआ. यज्ञ के अंतिम दिन विधायक नरेंद्र नारायण यादव ने भी पहुंचकर रामजानकी मंदिर में पूजा की. रामलला की अष्टधातु प्रतिमा स्थापना के बाद अपने प्रवचन के दौरान विद्यापीठ गुरुधाम के वैदिक शिक्षक पंडित रवि ने कहा कि शास्त्रों में किसी पाषाण या धातु की प्रतिमा अथवा पार्थिव मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा बहुत सांकेतिक है.
Advertisement
साइकिल दुकान में लगी आग, हजारों की क्षति
चौसा : प्रखंड के घोषई रामजानकी मंदिर में आयोजित पांच दिवसीय महायज्ञ का सोमवार को संपन्न हो गया. चैत्र शुक्ल पक्ष सप्तमी को शुरू हुआ यज्ञ 15 अप्रैल सोमवार को संपन्न हुआ. यज्ञ के अंतिम दिन विधायक नरेंद्र नारायण यादव ने भी पहुंचकर रामजानकी मंदिर में पूजा की. रामलला की अष्टधातु प्रतिमा स्थापना के बाद […]
सनातन धर्म में प्रतिमा बनाने के पीछे जो गुर उद्देश्य है वह यह है कि परमात्मा के प्रेम, भक्ति व श्रद्धा में हमारी दृष्टि इतनी सूक्ष्म व संवेदनशील हो जाय कि हमें संसार की सबसे जड़ वस्तु पाषाण या धातु में भी परमात्मा के दर्शन होने लगे.
आयोजन समिति के वरीय सदस्य अशोक यादव ने बताया कि पांच दिवसीय महायज्ञ का शुरुआत सप्तमी को कलश शोभायात्रा तथा अष्टमी को रामलला के रथ का नगर भ्रमण के साथ शुरू हुआ था. रामनवमी के दिन यज्ञोपवीत संस्कार के द्वारा रामजानकी मंदिर में अष्टधातु से निर्मित राम-जानकी, लक्ष्मण, हनुमान, राधा-कृष्ण आदि की मूर्ति को स्थापित किया गया.
वहीं रामधुनी में नाटक मंडली को नेतृत्व कर रहे फूल कुमार ठाकुर ने बताया कि हमारे कलाकारों द्वारा रामायण से जुड़े विभिन्न चरित्रों को दर्शकों के मनोरंजन के लिए बखूबी चित्रण किया गया. मौके पर प्रखंड उपप्रमुख शशि दास, सरपंच दिनेश शर्मा, मुखिया सुनील यादव, समाजसेवी कुन्दन घोषईवाला, पप्पू शर्मा, गोपाल दास, अजय खुशबू, रजनीश शर्मा, श्वेत किरण, विद्यानंद शर्मा, वकील राम, शंभू यादव, जुगो राय, अमित झा, सबिता देवी मौजूद थे.
दंगल में गाजीपुर की ब्यूटी ने आजमगढ़ की पूनम को दी पटखनी: शंकरपुर. प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत मोरा कबियाही पंचायत के मोरा बारी चौक पर नये हाट परिसर में रामनवमी मेला के अवसर पर तीन दिवसीय मेले का आयोजन मेला कमेटी के विजय कुमार यादव, अनिल कुमार यादव व पूर्व प्रमुख कौशल कुमार यादव के द्वारा किया गया. इस दौरान दो दिवसीय अंतर राजकीय दंगल कार्यक्रम का भी आयोजन मेला कमेटी के द्वारा किया गया.
जिसमें हरियाणा, उत्तर प्रदेश, झारखंड, दिल्ली, राजस्थान सहित कई अन्य राज्यों के भी पुरुष व महिला पहलवानों ने दंगल में अपना दांव पेंच दिखाया. दंगल का उद्घाटन पूर्व प्रमुख कौशल कुमार यादव ने पहलवानों को हाथ मिलाकर किया. मौके पर मौजूद हजारों लोगों को हाथ जोड़कर अभिवादन करते हुए कहा की मेला आपसी सौहार्द का प्रतीक होता है.
दंगल में संजय पहलवान राजस्थान ने सोनवीर पहलवान गोरखपुर को पराजित किया. राहुल ने सैतान सिंह को पराजित किया. सोनू बेहरारी ने सोनवीर गोरखपुर को पराजित किया. संदीप कबियाही ने संजय राजस्थान को पराजित किया. ब्यूटी गाजीपुर ने पूनम आजमगढ़ को पराजित किया. इस दौरान मोके पर मेला कमेटी के सभी सदस्य मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement