बड़हिया.
नगर परिषद के वार्ड संख्या पांच में एक उग्र नेवले ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है. गुरुवार की सुबह नेवले ने अचानक हमला कर पांच लोगों को घायल कर दिया, जिससे क्षेत्र में हड़कंप मच गया. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार यह घटना वार्ड स्थित एक शिवालय परिसर में उस समय घटी जब पूजा की तैयारी में फूल तोड़ रहे थे और बर्तन धो रहे थे. तभी झाड़ियों से निकले एक नेवले ने एक के बाद एक पांच लोगों पर हमला कर दिया. नेवले के हमले में घायल हुए लोगों की पहचान रेणु देवी, क्रांति देवी, सोनिया देवी, सिधेश्वर साव और रंजय कुमार के रूप में है. घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से तुरंत बड़हिया रेफरल अस्पताल पहुंचाया गया, जहां सभी को एंटी रेबीज इंजेक्शन देकर प्राथमिक उपचार किया गया. फिलहाल सभी की स्थिति स्थिर बतायी जा रही है. घटना के बाद वार्ड में दहशत का माहौल है. लोग घरों से बाहर निकलने से डर रहे हैं. नेवला अभी भी पकड़ से बाहर है और उसके फिर से हमला करने की आशंका बनी हुई है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है