31.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बड़हिया रोड में आदेश के बावजूद गैरेज मिस्त्री दे रहे हादसे को आमंत्रण

शहर के बड़हिया रोड स्थित विद्यापीठ चौक के समीप से पेट्रोल पंप तक सड़क के किनारे ही गैरेज संचालक द्वारा ट्रक को खड़ा कर देते है एवं मिस्त्री द्वारा ठीक किया जाता है.

डीटीओ के आदेश के बाद भी गैरेज मिस्त्री सड़क पर ही ठीक करते हैं ट्रक

लखीसराय. शहर के बड़हिया रोड स्थित विद्यापीठ चौक के समीप से पेट्रोल पंप तक सड़क के किनारे ही गैरेज संचालक द्वारा ट्रक को खड़ा कर देते है एवं मिस्त्री द्वारा ठीक किया जाता है. जिससे कि कभी भी सड़क दुर्घटना हो सकती है. बड़हिया रोड में ट्रक खड़ा करने का सिलसिला कई माह से चल रहा है. एक बार नहीं बल्कि अधिकारियों द्वारा कई बार गैरेज संचालक द्वारा प्रशासनिक अधिकारी के आदेश का तनिक भी परवाह नहीं नहीं करते हैं. इसका मुख्य कारण यह है कि प्रशासनिक अधिकारी द्वारा सिर्फ चेतावनी देकर छोड़ दिया जाता है. उनके खिलाफ कार्रवाई नहीं की जाती है. इंगलिश मोड़ से पेट्रोल पंप तक ट्रक को सड़क किनारे खड़ा करने के कारण पेट्रोल पंप से विद्यापीठ चौक आने के क्रम में लोगों को भय रहता है कि कहीं चलती वाहन उन्हें ठोकर न मार दे. इस संबंध में जिला परिवहन पदाधिकारी पंकज मुकुल मणि ने बताया कि सभी गैरेज वाले को चेतावनी दी गयी है. बावजूद इसके ट्रक को सड़क पर खड़ा कर ही ठीक किया जाता है. उन्होंने कहा कि अभियान चलाकर गैराज मालिक से अब जुर्माना वसूलने की अभियान चलाया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel