पहले दिन प्रभात फेरी के बाद बिहार दिवस कार्यक्रम का उद्घाटन प्रति दिन शाम को होगा सांस्कृतिक कार्यक्रम जिलाधिकारी ने प्रेस वार्ता कर दी पूरी जानकारी लखीसराय. बिहार दिवस को लेकर तीन दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा. इस अवसर पर लखीसराय की उपलब्धियां एवं स्कूली बच्चों का कार्यक्रम के अलावा शाम को प्रतिदिन सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाना है. 22 मार्च को सुबह में प्रभात फेरी का आयोजन किया जायेगा. वहीं प्रात: 10 बजे बिहार दिवस को लेकर आयोजित कार्यक्रम का उद्घाटन किया जायेगा. उक्त बातें जिलाधिकारी मिथलेश मिश्र ने अपने कार्यालय में प्रेस वार्ता कर पत्रकारों से कही. उन्होंने कहा कि 22 मार्च को कार्यक्रम के पहले दिन सुबह में प्रभात फेरी, 10 बजे दिन में बिहार दिवस को लेकर आयोजित कार्यक्रम का उद्घाटन किया जायेगा. उन्होंने कहा कि सभी कार्यक्रम केआरके मैदान में आयोजित किया जाना है. 22 मार्च को विभिन्न विभागों द्वारा लगाये गये स्टॉलों का भी निरीक्षण किया जायेगा. इसके बाद लखीसराय की उपलब्धियां लोगों को बताया जायेगा. उन्होंने कहा कि शाम को भजन एवं गजल का कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा. गजल भजन का आयोजन सत्यबालन के द्वारा प्रस्तुति की जायेगी. वहीं दूसरे दिन स्कूली बच्चों द्वारा पूरे दिन विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों प्रस्तुत किया जायेगा. शाम को सुरसंग्राम सम्राट आलोक कुमार के द्वारा गीत संगीत प्रस्तुत किया जायेगा. तीसरे दिन 24 मार्च को विभिन्न कार्यक्रम के साथ-साथ उर्दू भाषा विकास पर सेमिनार का आयोजन किया जायेगा. इसके साथ ही बिहार दिवस का समापन किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है