17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रोगी व परिजन लगाते रहे अस्पताल का चक्कर, इमरजेंसी वार्ड रहा खुला

लखीसराय : बंगाल में चिकित्सक के साथ मारपीट एवं सुरक्षा की मांग को लेकर ऑल इंडिया मेडिकल एसोसिएशन के आह्वान पर सोमवार को अस्पताल एवं निजी क्लीनिक के चिकित्सकों ने 24 घंटे हड़ताल पर चले जाने से रोगियों अपना इलाज के लिए परेशान में रहे. हालांकि इंमरजेसी में गंभीर रोगियों का चिकित्सकों ने इलाज की. […]

लखीसराय : बंगाल में चिकित्सक के साथ मारपीट एवं सुरक्षा की मांग को लेकर ऑल इंडिया मेडिकल एसोसिएशन के आह्वान पर सोमवार को अस्पताल एवं निजी क्लीनिक के चिकित्सकों ने 24 घंटे हड़ताल पर चले जाने से रोगियों अपना इलाज के लिए परेशान में रहे. हालांकि इंमरजेसी में गंभीर रोगियों का चिकित्सकों ने इलाज की. बड़हिया रेफरल अस्पताल एवं निजी प्राइवेट क्लीनिक में चिकित्सक आज रूटीन वर्क नहीं किये जाने रोगियों को इलाज के भटकना पड़ा.

वहीं गंभीर रोगियों को इमरजेंसी वार्ड में रोगियों का इलाज किया, जिससे रोगियों को काफी राहत मिली. बताते चलें कि बड़हिया रेफरल अस्पताल में टाल दियारा नगर पंचायत के अलावा पटना जिला के दो पंचायत रामपुर एवं पंचमहल के तीन-चार सौ रोगी प्रतिदिन आउटडोर में चिकित्सक से इलाज करते थे लेकिन आज नहीं होने से स्वास्थ्य विभाग के प्रति काफी आक्रोशित देखें गये, और कहा कि चिकित्सक को ऐसे मौसम में मानव धर्म का पालन करना चाहिए मांग हड़ताल करके नहीं करना चाहिए था.
बोले मरीज
मोहम्मदपुर पंचायत के खेमतरनीथान निवासी स्व जगदीश चौधरी का पत्नी सुलोचना देंवी का कहना था कि कड़ी धूप एवं जानलेवा गर्मी के बावजूद इलाज के लिये पीएचसी आना पड़ा. अब यहां बताया जा रहा है कि डॉ हड़ताल पर हैं कल आइये.
सुलोचना देवी
मेदनीचौकी क्षेत्र के पहाड़पुर निवासी दामोदर महतो का पत्नी बसंती देवी का कहना था कि डॉ के हड़ताल के कारण परेशानी हो रही है हमें बगैर इलाज के वापस लौटना पड़ रहा है. यहां चिट्ठा भी नहीं बन रहा और न ही चिकित्सक है.
बसंती देवी-

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें