अखबार के एजेंट की चाकू से गोद कर हत्या
लखीसराय : जिले के प्रमुख न्यूज पेपर एजेंट सह टाउन थाना क्षेत्र के पश्चिमी कार्यानंद नगर निवासी शशिभूषण सिंह के पुत्र रमेश कुमार सिंह (36 वर्ष) की रविवार की रात अपराधियों ने धोखे से बहियार ले जाकर चाकू से गोद कर निर्मम हत्या कर दी. रविवार की रात जब रमेश सिंह अपने घर नहीं लौटा तो सोमवार की सुबह से परिजनों ने उसकी खोजबीन शुरू कर दी.
जिस क्रम में टाउन थाना क्षेत्र के जोगमेला गांव एवं लखीसराय-मोकामा रेल मार्ग के बीच बहियार में एक युवक के शव मिलने की चर्चा के बाद मृतक के छोटे भाई प्रह्लाद कुमार जब बताये गये जगह पर शव देखने पहुंचे तो वहां शव की शिनाख्त अपने बड़े भाई रमेश कुमार सिंह के रूप में की. वहीं घटना की जानकारी मिलते ही एसडीपीओ पंकज कुमार एवं टाउन थानाध्यक्ष गौतम कुमार सिंह दल-बल के साथ घटनास्थल पहुंच मामले की जांच प्रारंभ कर दी.
शव की स्थिति देखने से पता चल रहा था कि हत्यारों ने चाकू से गोद कर उसकी हत्या की. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया. मृतक के शरीर पर चाकू से वार के 37 निशान पाये गये.
हत्या को अंजाम देने में दो लोगों के नाम का हो रहा खुलासा : पुलिस अधीक्षक अरविंद ठाकुर ने बताया कि मृतक रमेश कुमार सिंह हत्या कांड में टाउन थाना क्षेत्र के संतर मुहल्ला निवासी मंगल राम एवं दिनेश पासवान का नाम सामने आ रहा है. पुलिस दोनों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.
उन्होंने बताया कि दो दिन पूर्व मंगल राम के द्वारा ट्रेन के माध्यम से शराब मंगाया गया था, लेकिन उक्त शराब को जीआरपी पुलिस ने जब्त कर लिया था. चूंकि रमेश सिंह स्टेशन पर से ही सुबह में अपने हॉकरों को पेपर वितरण करने का काम करता था तथा उसका जीआरपी के साथ भी अच्छे संबंध था जिस वजह से मंगल अपनी शराब जब्त कराने का आरोप रमेश सिंह पर लगा रहा था.
इसी बात को लेकर मंगल एवं रमेश सिंह के बीच हाथापायी भी हुई थी. रविवार को मंगल राम एवं दिनेश पासवान के साथ ही रमेश को देखा गया था.