17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रेलवे कॉलोनी काली मंदिर से आगे अपराधियों ने मारी गोली, गंभीर

अपराध. रेलवे हाता में पार्किंग का संचालन करता है अमरजीत सोमवार की रात घात लगाये अपराधियों ने रेलवे हाता में घटना को दिया अंजाम निजी क्लीनिक में प्राथमिक उपचार के बाद बेगूसराय किया गया रेफर लखीसराय : शहर के पुरारी बाजार स्थित रेलवे हाता लखीसराय में पूर्व से घात लगाये अपराधियों ने लखीसराय स्टेशन के […]

अपराध. रेलवे हाता में पार्किंग का संचालन करता है अमरजीत

सोमवार की रात घात लगाये अपराधियों ने रेलवे हाता में घटना को दिया अंजाम
निजी क्लीनिक में प्राथमिक उपचार के बाद बेगूसराय किया गया रेफर
लखीसराय : शहर के पुरारी बाजार स्थित रेलवे हाता लखीसराय में पूर्व से घात लगाये अपराधियों ने लखीसराय स्टेशन के पार्किंग संचालक को गोली मारकर घायल कर दिया़ घटना के वक्त पार्किंग संचालक अमरजीत सक्सेना उर्फ पप्पू पिता राधे मेहता बाइक से अपने घर संतर मुहल्ला जा रहा था़ रेलवे कॉलोनी काली मंदिर से कुछ दूर पूर्व घात लगाये अपराधियों उसपर तीन गोलियां चलायी, जिसमें से दो गोली पप्पू को लगी़ घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी पुरानी बाजार मिनी बाइपास के रास्ते भागने में सफल रहे.
वहीं घायल को तत्काल स्थानीय लोगों की मदद से टाउन थाना चौक स्थित डा़ हिमकर के निजी क्लीनिक में भर्ती कराया गया़ जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए बेगूसराय रेफर कर दिया गया. घटना के बाद टाउन थाना पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना करने के बाद घटनास्थल के जीआरपी किऊल थाना क्षेत्र में आने पर मामले की जानकारी किऊल जीआरपी को दिया. इस संबंध में किऊल जीआरपी थानाध्यक्ष अशोक कुमार ने बताया कि अपराधियों ने तीन गोली चलायी थी. उसमें कितनी गोली घायल को लगी यह चिकित्सक ही बता सकते हैं. उन्होंने कहा कि पुलिस अनुसंधान कर रही है़ घायल का फर्द बयान आने के बाद प्राथमिकी दर्ज की जायेगी. उन्होंने बताया कि घायल खतरे से बाहर है.
घटना के बाद तरह-तरह के लगाये जा रहे कयास
सोमवार की रात रेलवे हाता में पार्किंग संचालक पप्पू को गोली मारकर घायल कर देने के मामले को मंगलवार को चर्चाओं का बाजार गरम रहा. कोई इसे पार्किंग पर कब्जे को लेकर घटना को अंजाम दिये जाने की बात कह रहा है तो कोई जहां घटना घटी वहां पर चलने वाले अवैध गेसिंग के धंधे से जोड़ कर देख रहा है. वैसे पुलिस अभी सभी बिंदुओं को ध्यान में रखकर जांच करने की बात कह रही है. घायल के फर्द बयान एवं प्राथमिकी दर्ज होने के बाद ही मामले का खुलासा हो सकेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें