पीरी बाजार : इन दिनों पूस महीना के एक सप्ताह बीत जाने के बाद भी ठंड नहीं पड़ने के कारण दलहन फसल पर बुरा असर दिखाई देने लगा है. बतातें चलें की पीरीबाजार थाना क्षेत्र के मेनमा टाल जो कभी दाल का कटोरा के नाम से प्रसिद्ध रहा है आज वहां का दलहन फसल मसूर चना मटर का फसल में ग्रोथ नही हो पाने के कारण किसानों पर बुरा असर होने लगा है.
वहीं थोड़ा बहुत भी पौधा में कीड़ाखोरी होने लगा है तथा पौधे का विकास ठप पर गया है. इस बाबत घोसैठ निवासी प्रमुख किसान मनोरंजन सिह ,दिवाकर सिह, जयप्रकाश सिह सहित आदि किसानों ने बताया कि मौसम का प्रतिकूल असर ने फसल के साथ-साथ किसानों का बजट भी खराब कर दिया है. फसल के बचाव को लेकर कीटनाशक के साथ साथ फसल के ग्रोथ का भी ध्यान रखना पड़ रहा है. इधर प्रखंड किसान पदाधिकारी सत्येंद्र कुमार ने बताया कि 15 दिसंबर तक गर्मी का प्रभाव रहने से बीजक जेंडेशन सही होता है