17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मौसम के प्रतिकूल असर से किसानों को आफत

पीरी बाजार : इन दिनों पूस महीना के एक सप्ताह बीत जाने के बाद भी ठंड नहीं पड़ने के कारण दलहन फसल पर बुरा असर दिखाई देने लगा है. बतातें चलें की पीरीबाजार थाना क्षेत्र के मेनमा टाल जो कभी दाल का कटोरा के नाम से प्रसिद्ध रहा है आज वहां का दलहन फसल मसूर […]

पीरी बाजार : इन दिनों पूस महीना के एक सप्ताह बीत जाने के बाद भी ठंड नहीं पड़ने के कारण दलहन फसल पर बुरा असर दिखाई देने लगा है. बतातें चलें की पीरीबाजार थाना क्षेत्र के मेनमा टाल जो कभी दाल का कटोरा के नाम से प्रसिद्ध रहा है आज वहां का दलहन फसल मसूर चना मटर का फसल में ग्रोथ नही हो पाने के कारण किसानों पर बुरा असर होने लगा है.

वहीं थोड़ा बहुत भी पौधा में कीड़ाखोरी होने लगा है तथा पौधे का विकास ठप पर गया है. इस बाबत घोसैठ निवासी प्रमुख किसान मनोरंजन सिह ,दिवाकर सिह, जयप्रकाश सिह सहित आदि किसानों ने बताया कि मौसम का प्रतिकूल असर ने फसल के साथ-साथ किसानों का बजट भी खराब कर दिया है. फसल के बचाव को लेकर कीटनाशक के साथ साथ फसल के ग्रोथ का भी ध्यान रखना पड़ रहा है. इधर प्रखंड किसान पदाधिकारी सत्येंद्र कुमार ने बताया कि 15 दिसंबर तक गर्मी का प्रभाव रहने से बीजक जेंडेशन सही होता है

जनवरी में ठंडी होने पर फसल का होता है विकास
अनुदान की राशि नहीं मिलने से किसानों में आक्रोश
छह महीने बाद भी मुख्यमंत्री तीव्र बीज योजना के तहत मिलने वाला धान के बीज में अनुदान की राशि नही मिलने से किसानों आक्रोश व्याप्त है. इस बाबत सलेमपुर गांव निवासी किसान मनोज कुमार ने बताया कि विभाग के उदासीनता के कारण किसानों को ब्लॉक से बैंक तक चक्कर लगाने को मजबूर होना पर रहा है इस बाबत किसान पदाधिकारी सत्येंद्र कुमार ने बताया कि अनुदान की राशि के लिए प्रक्रिया पूरा कर लिया गया है ,जल्द से जल्द किसानों के बैंक खाता पर भेज दिया जायेगा.
मौसम पर किसी का अधिकार नहीं है. ठंड पड़ने से पौधे में ग्रोथ होता है, लेकिन अभी तक ठंड गिरा नहीं जिसके कारण असामायिक पौधे मे फल आ रहे हैं.
महेंद्र प्रताप सिंह, डीएओ

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें