24 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सदर अस्पताल में 11 जुलाई से मिलेगी एमपीए सबक्यूटेनियस इंजेक्शन सेवा

सदर अस्पताल में 11 जुलाई से मिलेगी एमपीए सबक्यूटेनियस इंजेक्शन सेवा

किशनगंज. भारत जैसे जनसंख्या बहुल देश में जनसंख्या नियंत्रण एक बड़ी चुनौती रही है. इसी दिशा में सरकार परिवार नियोजन सेवाओं को सुलभ, सुरक्षित और विविध बनाकर जनसंख्या स्थिरता की ओर ठोस कदम बढ़ा रही है. इसी क्रम में अब किशनगंज जिला भी एक नई शुरुआत करने जा रहा है. 11 जुलाई विश्व जनसंख्या दिवस के अवसर पर किशनगंज के सदर अस्पताल में एमपीए सब-कुटेनियस इंजेक्शन सुविधा की शुरुआत की जा रही है. यह गर्भनिरोधक का आधुनिक व दीर्घकालिक अस्थायी साधन है, जिसे अब जिले की महिलाएं सुलभ रूप में प्राप्त कर सकेंगी.

सिविल सर्जन डॉ राज कुमार चौधरी ने कहा कि राज्य स्वास्थ्य समिति के निर्देश पर अब किशनगंज में महिलाओं को गर्भनिरोधक के पारंपरिक साधनों के साथ-साथ आधुनिक विकल्प भी उपलब्ध कराए जा रहे हैं. एमपीए सब-कुटेनियस इंजेक्शन अबतक केवल शेखपुरा और मुंगेर जिले में पायलट रूप में संचालित था, जहाँ इसकी प्रभावशीलता को देखते हुए अब इसका विस्तार किशनगंज जैसे सीमावर्ती जिले में किया जा रहा है. यह इंजेक्शन महिलाओं को तीन महीने तक गर्भधारण से रोकने में सक्षम है और पूरी तरह सुरक्षित है.

गुणवत्तापूर्ण सेवा के लिये प्रोत्साहन राशि

सिविल सर्जन ने कहा कि इस नयी सुविधा के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए किशनगंज के चयनित स्वास्थ्य संस्थानों के एमबीबीएस एवं आयुष चिकित्सकों को विशेषज्ञ प्रशिक्षकों द्वारा एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया. उन्हें इंजेक्शन के उपयोग, लाभ, परामर्श प्रक्रिया तथा संभावित लाभार्थियों से संवाद के व्यवहारिक पहलुओं पर भी मार्गदर्शन मिला. इसे लेने वाली महिलाओं को 100 रुपये तथा उन्हें प्रेरित करने वाली आशा कार्यकर्ताओं को भी 100 रूपये प्रोत्साहन राशि दी जायेगी, जिससे सेवा की पहुंच को और मजबूती मिलेगी.

सदर अस्पताल उपाधीक्षक डॉ अनवर हुसैन ने बताया कि हम 11 जुलाई को सदर अस्पताल में इस सुविधा की शुरुआत कर रहे हैं, जो एक ऐतिहासिक अवसर है. समाज में जागरूकता और स्वास्थ्य के अधिकारों को सशक्त बनाने का प्रयास है. हम चाहते हैं कि किशनगंज की हर पात्र महिला तक यह सुविधा समय पर पहुंचे.

महिलाओं को मिलेगा सशक्त विकल्प

जिला योजना समन्वयक विश्वजीत कुमार ने बताया कि इस नई सुविधा से जिले की महिलाएं अब गर्भनिरोधक के लिए भरोसेमंद और सुलभ विकल्प चुन सकेंगी. स्वास्थ्य विभाग, सिफार और जिला प्रशासन के संयुक्त प्रयास से यह सुविधा जन-जन तक पहुंचे. इसके लिए सभी संबंधित विभाग पूरी तत्परता से जुटी हैं. सेवा हेतु संपर्क करें परिवार नियोजन इकाई, सदर अस्पताल किशनगंज.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

राष्ट्रीय खेल प्रशासन विधेयक 2025

क्या राष्ट्रीय खेल प्रशासन विधेयक 2025 से खेलों के संचालन में पारदर्शिता और जवाबदेही बढ़ेगी?


ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel