टला हादसा. जेई ने मामले में चालक की गलती बतायी
न्यू जलपाईगुड़ी-कटिहार रेल खंड के पोठिया रेलवे गुमटी गेट संख्या 274 पर शनिवार को डीएमयू ट्रेन संख्या 75720 लाल झंडी लगे रहने के बावजूद गुजर गयी.
पोठिया : न्यू जलपाईगुड़ी-कटिहार रेल खंड के पोठिया रेलवे गुमटी गेट संख्या 274 पर शनिवार को डीएमयू ट्रेन संख्या 75720 के चालक की नासमझी के कारण एक बड़ी दुर्घटना होने सकती थी. प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार को ट्रेन संख्या 75720 डीएमयू जो न्यू जलपाईगुड़ी से किशनगंज की ओर जा रही थी जो बिना किसी सूचना के ही पहुंच गया और रेलवे ट्रैक पर लगी लाल झंडे को रौंदते हुए चली गयी़ ट्रेन चालक द्वारा हॉर्न भी नहीं बजाया गया़ लाल झंडे में दोनों तरफ लोहे का छड़ दिया गया है जो पूरी तरह टेढ़ी हो गयी़ गेट मैन द्वारा अचानक ट्रेन को नजदीक आता देख उसने आनन फानन में गेट गिराया.
अन्यथा बहुत बड़ी दुर्घटना घट जाती और आज का शनिवार पोठिया के लिए ब्लैक शनिवार हो जाता़ रेलवे गुमटी पर मौजूद गेट मैन सुनील कुमार यादव तथा मो अहसान तथा सुबोल राय ने बताया कि ट्रेन के चालक द्वारा हॉर्न भी नहीं बजाया गया और न ही ट्रेन की सूचना लुआबाड़ी स्टेशन से दी गयी़ इधर इन तमाम मामले को लेकर मौके पर अमेंद्र ठाकुर जेई अलुआबाड़ी-तैयबपुर ने बताया कि गाड़ी चालक की मनमानी, लाल झंडे पर गाड़ी चढ़ा कर चले जाना बड़ी दुर्घटना को न्योता देनी जैसी बात है़
