पौआखाली : सोमवार को पौआखाली थानाक्षेत्र फिर से एक सड़क हादसे का गवाह बना है़ जहां पौआखाली बाजार से सटे पबना गांव की पांच वर्षीय खतीजा नाम की बच्ची अनियंत्रित बाइक की ठोकर से घायल हो गयी़ घायल अवस्था में उसे सिलीगुड़ी के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है़
Advertisement
बाइक की ठोकर से बच्ची fffffघायल, अस्पताल में भर्ती
पौआखाली : सोमवार को पौआखाली थानाक्षेत्र फिर से एक सड़क हादसे का गवाह बना है़ जहां पौआखाली बाजार से सटे पबना गांव की पांच वर्षीय खतीजा नाम की बच्ची अनियंत्रित बाइक की ठोकर से घायल हो गयी़ घायल अवस्था में उसे सिलीगुड़ी के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है़ घटना के संदर्भ में स्थानीय […]
घटना के संदर्भ में स्थानीय पंचायत के उपमुखिया व नयागंज निवासी फरमान अली के मुताबिक पबना गांव निवासी स्व मतिउर्रहमान की इकलौती पुत्री खतीजा रोजाना की तरह सोमवार के दिन भी निकटवर्ती गांव नयागंज स्थित आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 230 से पढ़कर घर वापस लौट रही थी, कि इसी दौरान डेरामारी पौआखाली मुख्य सड़क पर रसिया पंचायत के दो बाइक सवार युवक दस्तूर चौक की दिशा से पौआखाली बाजार के तरफ आ रहे थे. जिनके बाइक का अचानक ही संतुलन नयागंज और पबना गांव के बीच हादसे वाले स्थान में बिगड़ गया और र्घटनाग्रस्त होकर राह चल रही बच्ची से जा टकराया.
इस घटना में बच्ची के सर और बाकि हिस्सों में काफी गंभीर चोटें आयी है जिसे ग्रामीणों की मदद से पहले सरकारी एंबुलेंस मंगवाकर घायल बच्ची को परिजनों संग किशनगंज ले जाया गया, जहां से उन्हें बेहतर इलाज के लिए डॉक्टरों ने सिलीगुड़ी रेफर कर दिया है.
सूचना मिलते ही मुखिया प्रतिनिधि अहमद हुसैन लल्लू भी किशनगंज पहुंचकर घायल बच्ची के परिजनों से मुलाकात कर घायल बच्ची का हाल जाना फिर उपमुखिया फरमान अली के संग परिजनों को सिलीगुड़ी भेज दिया है.
उधर प्राप्त जानकारी के मुताबिक बाइक सवार दोनों ही युवक को इस हादसे में आंशिक चोटें आयी है जिनका इलाज स्थानीय प्राइवेट क्लिनिक में चल रहा है. हालांकि मामले में कानूनी कार्रवाई हेतु पीड़ित परिजन के द्वारा स्थानीय थाने में रिपोर्ट दर्ज की सूचना नहीं है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement