किशनगंज : किशनगंज पुलिस ने बीते माह विशेष अभियान चलाकर जिले भर से कुल 80 गिरफ्तारियां की है, जिसमें हत्या के 01 विभिन्न कांडों में 63 सहित 16 वारंटी शामिल हैं. इस माह में कुल 159 कांडों का निष्पादन किया गया है तथा वर्तमान माह में प्रतिवेदित कांडों की तुलना में डेढ़ गुना मामलों के निष्पादन का लक्ष्य रखा गया है.
BREAKING NEWS
Advertisement
अप्रैल माह में 16 वारंटियों सहित कुल 80 गिरफ्तार
किशनगंज : किशनगंज पुलिस ने बीते माह विशेष अभियान चलाकर जिले भर से कुल 80 गिरफ्तारियां की है, जिसमें हत्या के 01 विभिन्न कांडों में 63 सहित 16 वारंटी शामिल हैं. इस माह में कुल 159 कांडों का निष्पादन किया गया है तथा वर्तमान माह में प्रतिवेदित कांडों की तुलना में डेढ़ गुना मामलों के […]
इसके अलावे कुल 696 वाहनों से कुल 216250 रुपये जुर्माने के तौर पर वसूल किये गये. 556 बिना हेलमेट पहनने वाले से 115700 रुपये, चार ओवरलोड ट्रक से 52100 तथा अन्य यातायात नियमों के उल्लंघन में 136 वाहनों से 48450 रुपये वसूले गये हैं.
अन्य बरामदगी : पांच छोटे-बड़े वाहन जिसमें 02 छोटा वाहन जब्त एवं 03 मोटरसाइकिल बरामद, 03 लीटर 600 मिली लीटर विदेशी शराब, 58 लीटर 500 मिली लीटर देसी शराब, 203 पशु, 9.007 किलोग्राम गांजा शामिल हैं, जबकि 108 वारंट और 07 कुर्की का निष्पादन भी किया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement