सहरसा : बीते दस मार्च को नेहा के पुत्र की मौत की बात सुन बमबम काफी व्यथित था. सूत्रों के अनुसार पुत्र की मौत को लेकर घर में तनाव रहता था. बमबम को लगता था कि नेहा व उसके पुत्र का चिकित्सक के घर में सही मान सम्मान नहीं होता है. जिसके कारण नेहा व बमबम काफी परेशान थे.
Advertisement
बच्चे की मौत से व्यथित था बमबम
सहरसा : बीते दस मार्च को नेहा के पुत्र की मौत की बात सुन बमबम काफी व्यथित था. सूत्रों के अनुसार पुत्र की मौत को लेकर घर में तनाव रहता था. बमबम को लगता था कि नेहा व उसके पुत्र का चिकित्सक के घर में सही मान सम्मान नहीं होता है. जिसके कारण नेहा व […]
जानकारी के अनुसार बमबम ने लगभग आठ साल चिकित्सक के घर में ही रहकर पढ़ाई की थी. वर्ष 2012 में चिकित्सक की शादी नेहा से हुई. इसी दौरान नेहा व बमबम के बीच नजदीकियां बढ़ गयी.
लगभग डेढ़ वर्ष पूर्व दोनों के बीच नजदीकी को लेकर शक होने पर चिकित्सक ने उसे घर से निकाल दिया. बमबम हरियाणा जाकर पॉलिटेक्निक व आइटीआइ की तैयारी करने लगा. चिकित्सक के द्वारा बमबम को घर से निकाले जाने के बाद ही दोनों ने एक मोबाइल अलग से रख लिया. जिसकी जानकारी किसी को नहीं थी.
वहीं बच्चे की मौत के बाद नेहा का मोबाइल परिवार वालों की नजर में चोरी हो गयी. बच्चे की मौत के बाद बमबम बीते 14 मार्च को हरियाणा से सीधे कटिहार पहुंच गया.
उस दिन मृतक भी ससुराल में ही था. डॉक्टर के ससुराल से निकलते ही बमबम नेहा के मायके पहुंच गया. जहां बमबम ने अपनी व्यथा बता डॉक्टर को मारने की बात कही. जिसमें नेहा ने भी अपनी सहमति दी. नेहा की सहमति के बाद एक सहयोगी जो बमबम का पुराना दोस्त था से संपर्क कर योजना को मूर्त रूप दिया गया.
गेट नहीं खुला, खिड़की से निकला
बमबम का सहयोगी जो कार के पीछे वाली सीट पर बैठा था ने घटना के बाद कार का दरवाजा खोलने का प्रयास किया, लेकिन नहीं खुलने पर कार का विंडो खोल कर बाहर निकला. वहीं बमबम आगे से निकल गया.
जिसके बाद दोनों बाइक से सौरबाजार की तरफ भाग गया. कांप के समीप से बमबम ने नेहा को मैसेज किया कि काम हो गया. जिस पर नेहा ने मोबाइल बंद कर घर चले जाने को कहा. मालूम हो कि घटना को अंजाम देने के बाद हथियार भी कार में ही छोड़ दिया था.
पुलिस ने घटना में प्रयुक्त हथियार, खोखा, एक जिंदा कारतूस, मृतक की कार, बमबम के घर से घटना में प्रयुक्त पैशन प्रो बाइक, नेहा का निजी मोबाइल एवं सिम जो केवल बमबम से बात करने के लिए था व घटना में भी उपयोग हुआ था, बमबम का निजी मोबाइल जो प्रेमिका से बात करने एवं घटना को अंजाम देने में उपयोग हुआ था, बमबम के सहयोगी का मोबाइल को जब्त कर लिया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement