Advertisement
किशनगंज : झोपड़ी बना कर कब्जा, दिनभर डटे रहे लोग
किशनगंज : जिले के दर्जनों पर्चाधरियों द्वारा सोमवार से ही ढ़ेकसरा में पहुंचकर जमीन पर कब्जा करने में जुट गये. इससे पूर्व पर्चा धरियो ने डीएम, एसडीओ, थाना व सीओ को आवेदन देकर दखल करने की बात कही. लोगों ने साफ शब्दों में कहा कि हम इस बार भूमि लेकर रहेंगे. किशनगंज के तत्कालीन सीओ […]
किशनगंज : जिले के दर्जनों पर्चाधरियों द्वारा सोमवार से ही ढ़ेकसरा में पहुंचकर जमीन पर कब्जा करने में जुट गये. इससे पूर्व पर्चा धरियो ने डीएम, एसडीओ, थाना व सीओ को आवेदन देकर दखल करने की बात कही.
लोगों ने साफ शब्दों में कहा कि हम इस बार भूमि लेकर रहेंगे. किशनगंज के तत्कालीन सीओ ने जमीन मापी किया था. और कुछ दिनों में दखल दिलाने का आश्वासन भी दिया. लेकिन आज तक इस ओर कोई कार्य होता नहीं दिख रहा.
कागजात के जांच के बाद ही दखल संभव
देकसारा में दर्जनों लोगों द्वारा झोपड़ी बनाने की सूचना मिली. मौके पर जाकर उनलोगों को समझाया गया. जमीन संबंधी कागजात को लेकर 8 नवंबर को कार्यालय आने को कहा गया है. अभिलेख मिलान व वास्तविक स्थिति को समझकर ही अग्रतर कार्रवाई की जायेगी.
शफी अहमद, सीओ किशनगंज
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement