9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bhojpuri Song: खेसारी लाल चार बजे भोर में साउथ की इस एक्ट्रेस के रोमांटिक मिजाज से हुए परेशान

खेसारी लाल यादव और साउथ की एक्ट्रेस मेघाश्री का रोमांटिक वीडियो चार बजे भोर से रिलीज होने के बाद से वायरल हो रहा है. संघर्ष 2 के इस गाने में दोनों का हॉट रोमांस प्रसंशकों को अपने तरफ आकर्षित कर रहा है. इस फिल्म की शुटिंग बैंकॉक में चल रही है.

भोजपुरी के सुपर स्टार खेसारी लाल यादव और काजल राघवानी इन दिनों फिल्म संघर्ष-2 को लेकर चर्चा में बनी हुई है. इस फिल्म की दूसरी किस्त में काजल को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है. वहीं खेसारी के साथ साउथ की एक्ट्रेस मेघाश्री को कास्ट किया गया. इस फिल्म की शुटिंग बैंकॉक में चल रही है. इस दोनों का एक हॉट गाना दर्शकों के लिए रिलीज किया गया है. इस गाने के बोल हैं चार बजे भोर में… ये गाना रिलीज होने के साथ ही वायरल हो रहा है. इस गाने में दोनों एक्टरों का हॉट डांस चर्चा का विषय बना हुआ है.

रोमांटिक मूड में नजर आ रही एक्ट्रेस

गाने में एक्ट्रेस मेघाश्री काफी रोमांटिक मूड में नजर आ रही है. हालांकि उनके रोमांटिक मूड से खेसारी लाल काफी परेशान नजर आ रहे हैं. इस गाने को टीम फिल्मस भोजपुरी के यूट्यूब चैनल पर जारी किया गया है. वीडियो में दिखता है कि खेसारी लाल सो रहे हैं. तभी अचानक से मेघाश्री आ जाती हैं. वो एकदम रोमांटिक मिजाज में खेसारी के साथ रोमांस करती हैं. मगर खेसारी का बिल्कुल भी मन रोमांस का नहीं है. दर्शकों को गाने में दोनों की केमिस्ट्री काफी पसंद आ रही है.मेघाश्री पहली बार इस तरह की बोल्ड अंदाज में दिखी हैं. उनके नए अवतार ने फैंस के दिल की धड़कन बढ़ा दी है. इस गानें को कुछ घंटों में ही साढ़े पांच लाख व्यूज मिले हैं.

राउडी इंस्पेक्टर का है गाना

खेसारी लाल और मेघाश्री का ये गाना राउडी इंस्पेक्टर का है. इस फिल्म को दर्शकों के लिए सिनेमा घरों में रिलीज किया गया है. फिल्म की सफलता को उनके आने वाले फिल्म संघर्ष दो की सफलता से भी जोड़कर देखा जा रहा है. अगर फिल्म में दर्शकों को दोनों की केमिस्ट्री पसंद आती है तो आने वाली फिल्म संघर्ष दो से भी प्रोक्यूसरों को उम्मीद रहेगी. हालांकि इधर काजल राघवानी ने खुद को संघर्ष दो से अलग होने से कुछ खास प्रतिक्रिया नहीं दी. बताया जा रहा है कि संघर्ष 2 नवरात्र से लेकर छठ तक रिलीज के लिए तैयार हो जाएगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें