बेलदौर. सीएचसी बेलदौर परिसर स्थित आवास का ताला तोड़कर चोरों ने आयुष चिकित्सक के आवास का ताला तोड़कर चोरी कर ली. चिकित्सक डॉ विनोद कुमार अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्र पीरनगरा में प्रतिनियुक्त है. वे रक्षाबंधन पर्व को लेकर घर गया था. जब पीड़ित चिकित्सक स्वतंत्रता दिवस के दिन सीएचसी परिसर स्थित आवास पर सुबह पहुंचे, तो आवास के मुख्य दरवाजे पर लगे गेट का ताला टूटा हुआ था. चोरों ने करीब पांच लाख रुपए के जेवरात व सामान चुरा लिया. चोरी की जानकारी थानाध्यक्ष परशुराम सिंह को दी. पुलिस ने सीएचसी परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरा की जांच की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

