15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मंत्री ने पिपरा में खेल मैदान का किया उद्घाटन

मंत्री ने पिपरा में खेल मैदान का किया उद्घाटन

चौथम. प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत पिपरा स्थित ब्रम्हा इंटर विद्यालय के मैदान में गुरुवार को मनरेगा से बनी खेल मैदान का ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने उद्घाटन किया. मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार युवाओं और छात्र एवं छात्राओं के लिए कई योजनाएं चला रही है. खेल को बढ़ावा देने के लिए हरेक पंचायतों में खेल का मैदान बनाया गया है. उन्होंने कहा कि खेल के माध्यम से अब युवा अपना करियर भी बना सकते हैं कहा कि खेल से बच्चों का शारीरिक व मानसिक विकास भी होता है. बच्चों को पढ़ाई के साथ-साथ खेल भी जरूरी है. मंत्री ने कहा कि नीतीश कुमार की सरकार में पूरे बिहार के सभी पंचायतों में खेल मैदान का निर्माण कराया गया है. मालूम हो कि मनरेगा से बच्चों के लिए 9 लाख 75 हजार 168 रुपए की लागत से पिपरा पंचायत में खेल मैदान में बास्केट बॉल कोर्ट, वॉलीबॉल कोर्ट, बैडमिंटन कोर्ट एवं रनिंग पैड बनाया गया है. इससे पहले पिपरा पहुंचे मंत्री का नेक्टर के डायरेक्टर डॉ नीतीश कुमार, पूर्व मुखिया मनोज कुमार सिंह व उपस्थित जनप्रतिधियों, डीडीसी अभिषेक पालिसिया, बीडीओ मो मिनहाज अहमद, पीओ अरविंद कुमार झा आदि ने बुके देकर स्वागत किया. साथ ही ब्रम्हा इंटर स्कूल की छात्राओं ने मंत्री के स्वागत में स्वागत गान गाई. इधर खेल मैदान के उद्घाटन के बाद मंत्री ने स्कूल का भी निरीक्षण किया. साथ ही लाइब्रेरी का भी उद्घाटन किया. मौके पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक सुभाष कुमार सिंह, जदयू प्रखंड अध्यक्ष अशोक राय, सामाजिक कार्यकर्ता राजा कुमार, कुणाल कुमार आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel