बेलदौर. प्रखंड के सरकारी व गैर सरकारी संस्थानों में शुक्रवार को स्वतंत्रता दिवस मनाया गया. मौके पर ध्वजारोहण कर तिरंगे को सलामी दी गयी. आईटी भवन परिसर में प्रमुख सरोजनी देवी, बाल विकास कार्यालय परिसर में अंचलाधिकारी अमित कुमार, बुनियादी केंद्र प्रभारी अनिक कुमार, आदर्श थाना में थानाध्यक्ष परशुराम सिंह, गांधी इंटर विद्यालय पर विपिन यादव, रुकमणी गुप्त कन्या विद्यालय में एचएम रामविलास सिंह, नगर पंचायत कार्यालय में चेयरमैन ममता कुमारी, पीएचसी में प्रभारी डॉ मुकेश कुमार, कन्या मध्य विद्यालय में प्रभारी प्रधानाध्यापक श्रवण कुमार सिंह, आदर्श मध्य विद्यालय में माधव कुमार, मां कौशल्या वस्त्रालय पर सरिता गुप्ता, मध्य विद्यालय भैंसा डीह के प्रधानाध्यापक आलोक कुमार, उसराहा पीडीएस दुकान परिसर में जदयू नेता राजेश सिंह आदि ने ध्वजारोहण कर तिरंगे को सलामी दी. वहीं पंचायतों में मुखिया समेत सरकार व गैर सरकारी संस्थानों सहित राजनीतिक दल के कार्यालयों में उनके प्रधान द्वारा ध्वजारोहण किया. वहीं बच्चों ने प्रभात फेरी निकाली.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

