बेलदौर. प्रखंड क्षेत्र के नपं समेत सभी पंचायतों में राजस्व महाअभियान शिविर का शुभारंभ शनिवार को रैयतों को जमांबंदी प्रपत्र उपलब्ध कराकर किया गया. अभियान का शुभारंभ नगर पंचायत बेलदौर कार्यालय में प्रभारी पदाधिकारी चंदन कुमार, सीओ अमित कुमार ने मौजूद रैयतों को ऑनलाइन जमाबंदी पंजी की प्रपत्र उपलब्ध करवाकर की. इस दौरान प्रभारी पदाधिकारी चंदन कुमार, सीओ अमित कुमार ने कहा बेलदौर मौजा में 78 सौ जमाबंदी रैयत है. कहा 18 अगस्त तक प्रपत्र का वितरण कर्मियों द्वारा करवाया जा रहा है. इसी तरह प्रखंड क्षेत्र के सभी 15 पंचायत भवनों में रैयतों के बीच प्रपत्र का वितरण किया जा रहा है. वही महिनाथ नगर के राजस्व कर्मचारी गोपाल मिश्रा समेत प्रतिनियुक्ति कर्मियों द्वारा रैयतों को ऑनलाइन जमाबंदी की पंजी के साथ प्रपत्र का वितरण किया जा रहा था. आरओ सत्यनारायण झा ने कहा प्रत्येक पंचायत में चार से पांच हजार जमाबंदी चल रही है, जबकि आन लाइन जमाबंदी में किसी प्रकार की त्रुटि का निदान किया जायेगा. उन्होंने कहा मृत व्यक्ति के नाम से जमाबंदी नहीं चले रैयत के घर-घर तक अभियान में जुड़े कर्मी पहुंचेंगे एवं अपने राजस्व में ही प्रस्तावित शिविर में पहुंचकर समस्याओं का समाधान करवायेंगे. उक्त अभियान लोगों को हल्का स्तर पर ही सुविधा उपलब्ध कराने के मकसद से चलाया जा रहा है, ताकि उन्हें बार-बार अंचल कार्यालय के चक्कर नहीं लगाना पड़ें मौके पर मुख्य पार्षद प्रतिनिधि रंजन राज, राजस्व कर्मचारी विनोद कुमार आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

