बेलदौर. थाना क्षेत्र के माली गांव से पशुपालक के दरवाजे पर बंधी पांच भैस की चोरी हो जाने का मामला प्रकाश में आया है. सूचना पर पहुंची टोल फ्री नंबर पुलिस पशुपालक एवं ग्रामीणों के सहयोग से उक्त चोरी हुई भैंस को बरामद कर मामले की छानबीन में जुटी है. इस संबंध में माली गांव निवासी रामटहल यादव के पुत्र छतीश कुमार ने बेलदौर थानाध्यक्ष को आवेदन देकर शिकायत किया है. पीड़ित पशुपालक के मुताबिक बीते शनिवार की देर रात करीब साढ़े ग्यारह बजे अज्ञात चोरों ने दरवाजे पर बंधे हुए पांच भैंस की चोरी कर फरार हो गए. वहीं चोरी हुई भैस लेकर जब अज्ञात चोर पूर्व मुखिया इंद्रदेव यादव के चिमनी से पश्चिम की ओर लेकर जा रहा था. इसी दौरान मेरी पत्नी रेणु देवी की नींद टूट गई एवं दरवाजे पर बंधी भैंस गायब नहीं देख शोरगुल मचाने लगी, शोरगुल सुनकर परिजनों ने तत्काल टोल फ्री नंबर 112 के पदाधिकारी को घटना की सूचना दी. सूचना पर पहुंची टोल फ्री नंबर पुलिस पीड़ित पशुपालक एवं ग्रामीणों के सहयोग से चोर का पीछा कर चोरी हुई पांचों भैस बरामद कर लिया. इस संबंध में थानाध्यक्ष परशुराम सिंह ने बताया कि पीड़ित के शिकायत को गंभीरता से लेते पुलिस आवश्यक कारवाई में जुटी हुई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

