खगड़िया. स्थानीय कोशी कॉलेज में पीजी की पढ़ाई की मांग को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से जुड़े छात्र अनिश्चितकालीन आमरण अनशन पर बैठे थे. बीते शुक्रवार को मुंगेर विश्वविद्यालय के कुलपति संजय कुमार कोशी कॉलेज पहुंचकर अनशन पर बैठे छात्रों से वार्तालाप किया. उन्होंने छात्रों को आश्वासन दिया कि जल्द ही कोशी कॉलेज में सभी विषयों में पीजी की पढ़ाई होगी. मालूम हो कि कॉलेज में पीजी की पढ़ाई की मांग को लेकर छात्र नेता नीलेश कुमार के नेतृत्व में अजय पटेल, अमन पाठक व अभाविप के पूर्व प्रदेश मंत्री सह मुंगेर विश्वविद्यालय के सिंडिकेट सदस्य भरत सिंह जोशी आदि छात्रों व अभाविप कार्यकर्ताओं से पांचवें दिन स्वतंत्रता दिवस मुंगेर विश्वविद्यालय के कुलपति संजय कुमार के समक्ष अनशनकारियों ने 18 सूत्री मांगों की सूची सौंपी. कुलपति ने सभी मांगों को पढ़ा, तत्पश्चात उन्होंने कोशी कॉलेज में सभी विषयों में पीजी की पढ़ाई का आश्वासन दिया. मौके पर अनशनकारियों में पशुपतिनाथ उपमन्यु, पप्पू पांडे, सनोज शर्मा, नवीन कुमार राय, राहुल सिंह, कृष्णकांत पोद्दार, रौशन राणा प्रताप, पायल प्रवीण, अदिति कुमारी, राजू पासवान सहित आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

