गोगरी. सांसद राजेश वर्मा ने गुरुवार को परबत्ता विधानसभा के बाढ़ प्रभावित इलाके गोगरी के बौरना, भदलय, कुण्डी , गोगरी और परबत्ता के लोगों के बीच पहुंचकर उनकी समस्याओं को सुना. सांसद ने बाढ़ प्रभावित पंचायत में चल रहे कम्युनिटी किचन का निरीक्षण कर वहां प्रभावित लोगों से भोजन की गुणवत्ता की जानकारी लिया. बौरना और गोगरी में प्रभावित लोगों से मिलकर उनकी समस्याओं की जानकारी लिया. गोगरी और परबत्ता अंचलाधिकारी को सख्त निर्देश दिया कि लोगों की समस्याओं का निदान आज हो. इसे सुनिश्चित करें. इधर सांसद के आने की सूचना पर बौरना में प्रखंड पशुपालन पदाधिकारी डॉक्टर बम शंकर ने पशुओं के लिए पशुपालक के बीच बाढ़ से होने वाले बीमारी से बचाव के लिए मुखिया प्रतिनिधि नासिर इकबाल के मौजूदगी में दवाई का वितरण किया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

