गोगरी. थाना क्षेत्र के इटहरी गांव के एक घर में चल रहे मिनी गन फैक्ट्री का पुलिस व एसटीएफ ने शनिवार को भंडाफोड़ किया है. पुलिस मौके से मिनी गन फैक्ट्री संचालक के दो पुत्रों को गिरफ्तार किया है. थानाध्यक्ष अजीत कुमार ने बताया कि इटहरी गांव निवासी शेख जहांगीर के घर में मिनी गन फैक्ट्री का संचालन किया जा रहा था. पुलिस ने टीम गठित कर गांव में छापेमारी की. छापेमारी के दौरान मो. शेख जहांगीर के घर से मिनी गन फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया गया. आरोपित के घर से पुलिस ने एक निर्मित कट्टा के अलावे हथियार बनाने का उपकरण कटर, बैरल, स्प्रींग आदि सामग्री बरामद किया. थानाध्यक्ष ने बताया कि मौके से मिनी गन फैक्ट्री संचालक शेख जहांगीर के पुत्र जावेद और शरीफ को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने गिरफ्तार दोनों भाई से पूछताछ की जा रही है. थानाध्यक्ष ने बताया कि दोनों आरोपित के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. मामले की जांच की जा रही है. जेल से निकलते ही मिनी गन फैक्ट्री का संचालन किया शुरू बीते 26 अप्रैल 2025 को पुलिस ने मिनी गन फैक्ट्री चलाने के मामले में इटवरी निवासी शेख जहांगीर और उसके पुत्र शरीफ सहित सफी आलम को गिरफ्तार किया गया था. पुलिस ने अवैध हथियार और हथियार बनाने वाले अवैध सामग्री के साथ गिरफ्तार कर जेल भेजा था. शरीफ एक सप्ताह पहले ही जेल से छूट कर आया था. फिर से शरीफ व उसके भाई ने मिनी गन फैक्ट्री संचालन शुरू कर दिया. जिसकी भनक पुलिस को लग गयी. जिसके बाद पुलिस ने छापेमारी कर मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन करने में सफलता प्राप्त की. मालूम हो कि एसटीएफ, तकनीकी अनुसंधान और पुलिस ने शेख जहांगीर और उसके पुत्र को बीते 25 सितम्बर 2015 को भी मिनी गन फैक्ट्री संचालन करने के मामले में इटहरी फुदकिचक घर से गिरफ्तार किया था. पुलिस ने मौके से चार कट्टा, देसी पिस्टल, छह खोखा, एक लेंथ मशीन के अलावे हथियार बनाने में उपयोग होने वाले उपकरण कटर, स्प्रींग आदि अवैध सामग्री बरामद किया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

