10.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

उत्कृष्ट कार्य करने वाले पदाधिकारी, व्यवसायी, चिकित्सक व कर्मियों को किया गया सम्मानित

प्रभारी मंत्री महेश्वर हजारी ने अपर समाहर्त्ता सह जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी विमल कुमार सिंह को प्रशस्ति पत्र भेंटकर सम्मानित किया

खगड़िया. शहर के जेएनकेटी मैदान में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जिले में उत्कृष्ट कार्य करने वाले चिकित्सक, व्यवसायी, पदाधिकारी व कर्मियों को सम्मानित किया गया. प्रभारी मंत्री महेश्वर हजारी ने अपर समाहर्त्ता सह जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी विमल कुमार सिंह को प्रशस्ति पत्र भेंटकर सम्मानित किया. उन्होंने जिले में लोक शिकायत से जुड़े मामले का प्रभावी निष्पादन करते हुए राज्य में लगातार अव्वल स्थान प्राप्त किए हैं. भवन प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता मुक्ति नारायण, जिला सांख्यिकी पदाधिकारी संतोष कुमार तिवारी, जिला परिवहन पदाधिकारी विकास कुमार, अनुमंडल लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी विवेक सुगंध, वरीय उप समाहर्त्ता प्रवीण कुमार, वरीय उप समाहर्त्ता कौशिकी कश्यप, सामाजिक सुरक्षा कोषांग के सहायक निदेशक शशि प्रिया, सदर अस्पताल में निशुल्क ऑपरेशन करने वाले चिकित्सक प्रसिद्ध सर्जन डॉ प्रेम कुमार, प्रखंड विकास पदाधिकारी बेलदौर सतीश कुमार, अंचलाधिकारी अलौली हिमांशु कुमार, जिला राजस्व शाखा के कृष्णकांत सिंह, जिला गोपनीय शाखा के सहायक प्रशासी पदाधिकारी मणिशंकर प्रसाद, मध्य विद्यालय कामाथान अलौली के गणित शिक्षक सह प्रधानाध्यापक अरविन्द कुमार अरविन्द, उच्च विद्यालय मथुरापुर विज्ञान शिक्षक सह प्रधानाध्यापक अनुराधा कुमारी, जिला नजारत शाखा के लिपिक आलोक कुमार, सामाजिक सुरक्षा काेषांगा के कर्मी राज कुमार, एसडीआरएफ के गोताखोर गुड्डु पासवान, गोताखोर रजनीश कुमार, हवलदार अभय कुमार, जीविका जिला कार्यालय के प्रबंधक संचार जूही, समाहरणालय चालक अनिल कुमार,कार्यपालक सहायक अभिमन्यु कुमार, जिला विधि शाखा के कार्यपालक सहायक आरती साहू, अपर समाहर्त्ता के कार्यालय परिचारी लाल बिहारी पंडित, उप विकास आयुक्त के कार्यालय परिचारी रामजी रजक, समाहरणालय के सफाई कर्मी कृष्णा राम, ग्राम कचहरी सचिव वासुदेवपुर के पंकज दास, आम नागरिक अमन कुमार उर्फ बिट्टू कुमार, साइबर थाना के डीएसपी निशांत गौरव, पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष महेशखूंट के मिथिलेश कुमार, पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष चौथम के अजीत कुमार, पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष बेलदौर के परशुराम सिंह, पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष गोगरी के अजीत कुमार, पुलिस अवर निरीक्षक, प्रभारी डीआईयु शाखा के प्रभारी सह पुलिस अवर निरीक्षक चन्दन कुमार, डीआईयु शाखा के सिपाही गोपाल मुरारी को प्रभारी मंत्री, डीएम व एसपी ने प्रशस्ति पत्र भेंटकर सम्मानित किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel