10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जमीन कारोबारी को गोली मारने के मामले में पांच नामजद व तीन अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज

जमीन कारोबारी को गोली मारने के मामले में पांच नामजद व तीन अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज

24 घंटे के अंदर घटना में संलिप्त दो आरोपितों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, भेजा जेल

मॉर्निंग वाक के दौरान जमीन कारोबारी को फ्लाई ओवरब्रिज पर बदमाशों ने मारी थी गोली

खगड़िया. मॉर्निंग वाक के दौरान फ्लाई ओवर पर जमीन कारोबारी को गोली मारने के मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो लोगों को गिरफ्तार किया है. घटना में शामिल पांच नामजद व तीन अज्ञात लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी है. चित्रगुप्त नगर थानाध्यक्ष अमित कुमार कांत ने बताया कि फ्लाई ओवरब्रिज पर सन्हौली निवासी उदय चौधरी के पुत्र नीरज कुमार उर्फ बुलबुल चौधरी को बाइक सवार तीन बदमाशों ने गोली मारकर फरार हो गया. घटना की जानकारी मिलते ही 24 घंटे के अंदर दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया. मालूम हो कि बीते 13 अगस्त की सुबह मॉर्निंग वाक के दौरान चित्रगुप्त नगर थाना क्षेत्र के गौशाला रोड, ओवरब्रिज पर नीरज कुमार उर्फ बुलबुल चौधरी को बाइक सवार तीन अपराधियों ने गोली मारकर जख्मी कर दिया था. घटित घटना के संबंध में जख्मी के भाई रौशन कुमार पिता स्व उमेश चौधरी साकिन सन्हौली वार्ड संख्या 26 के आवेदन के आधार पर प्राथमिकी नामजद अमित कुमार उर्फ गुड्डू सिन्हा, राकेश कुमार सिन्हा साकिन आदर्श नगर सन्हौली, कारेलाल यादव, रामप्रवेश यादव दोनों का पिता मुसो यादव साकिन रॉको थाना मुफ्फसिल सहित पांच नामजद तथा तीन अज्ञात लोगों के विरुद्ध चित्रगुप्त नगर थाना कांड संख्या 86/25 दिनांक 13 अगस्त 2025 दर्ज किया गया.

विधि-विज्ञान प्रयोगशाला की टीम ने किया साक्ष्य संकलन

मामले के संज्ञान में आने के पश्चात पुलिस अधीक्षक द्वारा घटना को गंभीरता से लेते हुए स्वयं घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच की. अपर पुलिस अधीक्षक-सह-अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर 01 के नेतृत्व में तकनीकी व मानवीय आसूचना के आधार पर त्वरित कार्रवाई करते हुए घटना प्रतिवेदित होने के 24 घंटे के अंदर प्राथमिकी के नामजद अभियुक्त अमित कुमार उर्फ गुड्डू सिन्हा व उनके भाई साकिन आदर्श नगर सन्हौली को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. विधि-विज्ञान प्रयोगशाला टीम द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण कर घटनास्थल से वैज्ञानिक साक्ष्य संकलन किया गया. घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से अपराधियों की पहचान की गयी. घटना में शामिल अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. छापेमारी दल में अपर पुलिस अधीक्षक सह सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मुकुल कुमार रंजन, ट्रेनिंग डीएसपी तरुण कुमार पांडेय, सदर अंचल निरीक्षक सुनील कुमार, चित्रगुप्त नगर थानाध्यक्ष अमित कुमार कांत, पुलिस अवर निरीक्षक सकल साह, पुलिस अवर निरीक्षक आनंद राज आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel