खगड़िया. सदर प्रखंड के मध्य विद्यालय चक्की के प्रधानाध्यापक तस्लीम अहमद काजमी सेवानिवृत हो गये. बुधवार को विद्यालय परिसर में समारोह आयोजित कर प्रधानाध्यापक तस्लीम अहमद काजमी को सम्मानित किया गया. विद्यालय परिवार द्वारा अंग वस्त्र भेंट किया गया. सम्मान समारोह कार्यक्रम में भाग ले रहे शिक्षकों ने सेवानिवृत प्रधानाध्यापक श्री काजमी के व्यक्तित्व व उनके सादगी की चर्चा की. शिक्षक मो शाहीद अहमद व शिक्षक मो. उलीउल्ला ने कहा कि तस्लीम अहमद काजमी 31 वर्षो तक सेवा दिये हैं. उनके कार्यकाल की सराहना की गयी. विदाई समारोह में भाग ले रहे मध्य विद्यालय बेलासिमरी के प्रधानाध्यापक रत्नेश कुमार, मध्य विद्यालय ओलापुर के शिक्षक पिन्टू कुमार, मध्य मकतब इस्माइलपुर के शिक्षक व शिक्षिकाओं के साथ ग्रामीणों ने उनके कार्यकाल की प्रशंसा की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

