चौथम. डीसीएलआर स्वाती कुमारी ने मंगलवार को अंचल कार्यालय का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने विभिन्न पंजियों का अवलोकन किया. वहीं दाखिल-खारिज, परिमार्जन आदि से संबंधित भी आवेदनों की जानकारी ली.. जिसके उपरांत अंचल में राजस्व वसूली को लेकर निर्देश दिये. डीसीएलआर ने भू-स्वामी के आधार को ऑनलाइन कंप्यूटर से जोड़कर सेटिंग करने के निर्देश भी दिए गए. डीसीएलआर ने बसेरा टू अभियान के तहत बसेरा टू कार्यों में प्रगति लाने के भी निर्देश दिए. मौके पर सीओ रविराज सहित प्रभारी नाजिर राजेश कुमार, डाटा ऑपरेटर गौरव कुमार आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

