चौथम. राजस्व महा अभियान के तहत शनिवार से जमाबंदी पंजी का प्रति का वितरण शुरू कर दिया गया. महाअभियान के पहले दिन एडीएम (पीजीआरओ) विमल कुमार सिंह व सदर एसडीओ धनंजय कुमार ने चौथम पंचायत व पश्चिमी बोरने पंचायत के कई रैयतों के घर पहुंचकर जमाबंदी पंजी प्रति का वितरण किया. सीओ रवि राज ने बताया कि अभियान की शुरुआत हो चुकी है. यह 20 सितंबर तक चलेगा. इसमें रैयतों को सुविधा मिलेगी. मौके पर बीडीओ मो मिन्हाज अहमद आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

