बेलदौर. थाना क्षेत्र के एनएच 107 के बर्फ मील के समीप एक साइकिल सवार को बचाने के क्रम में बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना मंगलवार की सुबह करीब 10 बजे की बताई जा रही है. वहीं घायलावस्था में आसपास के राहगीरों ने तत्काल टोल फ्री नंबर पुलिस को घटना की सूचना दी. वहीं सूचना पर तत्काल टोल फ्री नंबर पुलिस उक्तस्थल पर पहुंचकर घायलावस्था में इलाज के लिए उसे पीएचसी भिजवाया. पीएचसी के चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए उसे खगड़िया रेफर कर दिया. घटना के संबंध में ग्रामीणों ने बताया कि पोरा थाना क्षेत्र के लोंगा फुलवडिया गांव निवासी रामदेव शर्मा के पुत्र उपेंद्र कुमार एवं अमरजीत कुमार अपने गांव से बाइक से सीमावर्ती सहरसा जिले के राजा सोनबरसा की ओर जा रहा था. इसी दौरान उक्त स्थल पर एक साइकिल सवार को बचाने के दौरान उपेंद्र कुमार सड़क दुर्घटना में घायल हो गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

