चौथम. प्रखंड मुख्यालय स्थित कृषि कार्यालय में मंगलवार को बेलदौर व चौथम प्रखंड के कृषि कर्मियों के बीच क्रॉप कटिंग का प्रशिक्षण दिया गया. सहायक सांख्यिकी पदाधिकारी अजय कुमार वर्मा व प्रभारी सांख्यिकी पदाधिकारी श्याम कुमार ने प्रशिक्षण दिया, जिसमें मुख्य रूप से कृषि कर्मियों के बीच क्रॉप कटिंग पर चर्चा करते हुए प्रत्येक पंचायत के पांच-पांच खेसरा में यह क्रॉप कटिंग किए जाने की बात बतायी गयी. सांख्यिकी पदाधिकारी ने बताया कि इस क्रॉप कटिंग से क्षेत्र के पैदावार का आकलन किया जा सकेगा. प्रशिक्षण में कृषि सलाहकार अमरकांत कुमार, अमृतेश कुमार, हरि नंदन कुमार, एटीएम राहुल कुमार, सहायक तकनीकी माधुरी कुमारी, राजकुमार, प्रभात कुमार, कृषि समन्वयक रोशन कुमार आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है