26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पर्यवेक्षक व स्वच्छता कर्मी संघ ने विधायक को सौंपा ज्ञापन

पर्यवेक्षक व स्वच्छता कर्मी संघ ने विधायक को सौंपा ज्ञापन

मनिहारी स्वच्छता पर्यवेक्षक व स्वच्छता कर्मी संघ ने मनिहारी विधायक मनोहर प्रसाद सिंह को मांग पत्र सौंपा है. मनिहारी, मनसाही व अमदाबाद के स्वच्छता कर्मी पहुंचे थे. पर्यवेक्षक भी साथ थे. विधायक ने कहा की जो मांगे है. सरकार तक पहुंचायी जायेगी. मुख्यमंत्री व संबंधित विभाग के मंत्री को मांग पत्र भेजी जायेगी. संघ के जिलाध्यक्ष विकास परिहार ने बताया कि लोहिया स्वच्छ अभियान बिहार में कार्यरत स्वच्छता पर्यवेक्षक व कर्मी आज विधायक से मिले है. मांग पत्र दिये है. स्वच्छता पर्यवेक्षक को संविदा के आधार पर नियोजन किया गया है. पर संविदा कर्मी का लाभ नहीं मिल रहा है. स्वच्छता पर्यवेक्षक को 20 हजार रूपये व स्वच्छता कर्मी को 10 हजार प्रति माह दी जाय. अभी पर्यवेक्षक को 5 हजार से 7500 रूपया दिया जा रहा है. स्वच्छता कर्मी को 1500 से तीन हजार रूपये दिया जा रहा है. जो बहुत कम है. वह भी 22 माह से नहीं मिला है. सभी कर्मी का कार्यकाल 60 वर्ष किया जाय. मौके पर जिला सचिव दीपक कुमार शर्मा, अमदाबाद अध्यक्ष मिथुन मंडल, मनिहारी अध्यक्ष जुगनु कुमार, मनसाही अध्यक्ष रूपेश कुमार सिंह, मनोज कुमार शर्मा, सुशीला देवी, अर्पणा मंडल, किरण कुमारी आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें