कटिहार. लौह के देवता भगवान विश्वकर्मा की बुधवार को पूजा-अर्चना की जाएगी. विश्वकर्मा पूजा की तैयारी को लेकर पूरा शहर मंगलवार को अंतिम रूप देने में लगा रहा. शहर के विभिन्न जगहों पर भगवान विश्वकर्मा की प्रतिमा स्थापित कर बुधवार को पूजा अर्चना की जाएगी. कई जगह पर भव्य पंडाल तैयार किया गया है. जहां विश्वकर्मा भगवान की प्रतिमा स्थापित कर पूजा की जाएगी. इसको लेकर सभी श्रद्धालु अपनी तैयारी को अंतिम रूप देने में लगे रहे. पूजा को लेकर चारों तरफ उत्साह का माहौल देखा जा रहा है. साथ ही कई कार्यक्रम भी आयोजित करने को लेकर कई श्रद्धालु पिछले कुछ दिनों से अपने तैयारी में जुटे हुए हैं. विश्वकर्मा पूजा खासकर रेलवे कॉलोनी में बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया जाता रहा है. रंग बिरंगी लाइट के साथ पूरे कॉलोनी को सजाया जाता है. डीआरएम बिल्डिंग रेलवे कॉलोनी में इस बार भी कई पूजा पंडाल तैयार किये गए है. देर रात तक कारीगर पंडाल को आखरी रूप देने में लगे रहे. रेलवे पीट लाइन में पूजा को लेकर तैयारी चलती रही, जबकि शहर के सभी वाहन गराज, पेट्रोल पंप, रैक पॉइंट, विनोद पुर विद्युत सप्लाई ग्रिड, बरमसिया सप्लाई ग्रिड रिक्शा स्टैंड, ऑटो स्टैंड आदि स्थानों पर पूजा को लेकर सभी तैयारी में लगे हुए रहे, पूजा सामग्री खरीदारी को लेकर बाजारों में श्रद्धालुओं की काफी भीड़ रही, मंगलवार को देर रात तक बाजारों में पूजा सामग्री की खरीदारी होती रही. सभी श्रद्धालु अपने प्रतिष्ठान अपने वाहन की सजावट को लेकर तरह-तरह के साजो सजावट के लिए बाजारों में खरीदारी करने में लगे रहे. हर पूजा घर में पूजा सामग्री के लिए लंबी लाइन लगी रही, जबकि सर्विसिंग सेंटर पर अपनी गाड़ियों की साफ सफाई के लिए भी लोगों की लंबी लाइन लगी रही. देर रात तक श्रद्धालु भगवान विश्वकर्मा की प्रतिमा को बैठाने के लिए खरीद कर ले जाते दिखे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

