बलिया बेलौन बलिया बेलौन पुलिस ने वर्षों से फरार वारंटी बप्पी देश को विशेष छापेमारी अभियान चलाकर शुक्रवार की रात पश्चिम बंगाल के बोरो बरूआ थाना रायगंज से गिरफ्तार किया है. गस्ती के दौरान मीनापुर फुटानी चौक के पास वाहन की जांच करने के दौरान एक बाइक को रोक कर तलाशी लेने पर विदेशी शराब मिलने पर दो तस्कर को गिरफ्तार किया. बाइक की डिक्की से 28.14 लीटर विदेशी शराब के साथ ललन कुमार डुमर, थाना पोठिया एवं अबसार अली, लक्ष्मीपुर, थाना बरारी को गिरफ्तार किया गया. ये लोग पश्चिम बंगाल से शराब लेकर घर जा रहा था. वाहन जांच के दौरान बलिया बेलौन पुलिस ने पकड़ा. थानाध्यक्ष दिलशाद खान ने बताया की वारंटी बप्पी देव पर शराब तस्करी का कांड संख्या 27/23 दर्ज कर कटिहार न्यायालय में प्रस्तुत करने के बाद वह शौच करने के बहाने फरार हो गया था. इस मामले पर सहायक थाना कटिहार में कांड संख्या 142/23 दर्ज किया गया था. दोनों कांड का एक आरोपित बप्पी देव इतने दिनों से फरार था. शुक्रवार के रात में उसे गिरफ्तार किया है. मीनापुर फुटानी चौक के पास वाहन जांचकर रहे थे. तभी बाइक से विदेशी शराब बरामद होने पर दो शराब तस्कर को गिरफ्तार कर लिया गया. शनिवार को दोनों शराब तस्कर व वारंटी को कटिहार न्यायालय भेज दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

