– सांसद ने बरारी व मनिहारी विधानसभा क्षेत्र के कटावग्रस्त क्षेत्र का किया भ्रमण – बाढ़-कटाव पर सरकार को गंभीर होने ज़रूरत कटिहार सांसद तारिक अनवर अपने समर्थकों व कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर बरारी व मनिहारी विधानसभा के बाढ़ग्रस्त व कटावग्रस्त क्षेत्र का भ्रमण किया. सांसद अपने समर्थकों के साथ नाव व ट्रैक्टर पर चढ़कर ग्रामीणों से मिले. समस्याओं को सुना वही बरारी विधानसभा के बाढ़ग्रस्त और कटावग्रस्त क्षेत्र का भ्रमण करने के पश्चात सांसद ने कहा जिले के अलग-अलग क्षेत्र में ग्रामीण बाढ़ व कटाव से त्रस्त हैं तो वहीं सरकार चुनाव की तैयारी में मस्त है. बरारी विधानसभा क्षेत्र में कटाव काफी तीव्र गति से कई क्षेत्रों में हो रहा है. कटावनिरोधि कार्य को लेकर संबंधित पदाधिकारी से भी बात की है. कहा कि बरारी विधानसभा के साथ-साथ मनिहारी विधानसभा क्षेत्र के कई मुख्य जगहों पर मजबूती के साथ कटाव निरोधी कार्य कराने की आवश्यकता है. विधायक मनोहर प्रसाद सिंह, जिलाध्यक्ष सुनील कुमार यादव, अवधेश मंडल, सउद मुखिया, गोपाल यादव, भोला यादव, अब्दुल मन्नान, सुबोध यादव, विक्रम, इम्तियाजुल, अभिषेक, संजय पांडे सहित कई कांग्रेस नेता एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

