9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

डंडखोरा स्टेशन पर आरओबी के एक्सटेंशन करने की जरूरत

स्थानीय रेलवे स्टेशन पर मंगलवार को डंडखोरा रेलवे स्टेशन सलाहकार समिति की बैठक स्टेशन अधीक्षक मनीष कुमार की अध्यक्षता में आयोजित की गयी.

स्टेशन सलाहकार समिति की बैठक में सदस्यों ने उठायी आवाज

डंडखोरा. स्थानीय रेलवे स्टेशन पर मंगलवार को डंडखोरा रेलवे स्टेशन सलाहकार समिति की बैठक स्टेशन अधीक्षक मनीष कुमार की अध्यक्षता में आयोजित की गयी. बैठक में फुट ओवर ब्रिज के दोनों तरफ बाहर निकासी की व्यवस्था करने यानी आरओबी के एक्सटेंशन की मांग की गयी है, ताकि उत्तर एवं दक्षिण से आने जाने वाले लोगों को आने-जाने में सुविधा हो सके. बैठक में सदस्यों ने कहा कि प्लेटफार्म संख्या के बाउंड्रीवाल बन जाने से लोगों को आने जाने में परेशानी हो रही गया. प्लेटफार्म के घेराबंदी के समानांतर एक सड़क निर्माण होने से लोगों की परेशानी कम होगी. प्लेटफार्म संख्या एक तथा दो में यात्री शेड का विस्तार किया जाना जरूरी है. साथ ही दोनों प्लेटफार्म पर रेल यात्रियों के लिए शौचालय व यूरिनल की व्यवस्था किया जाना चाहिए. बैठक में कहा गया कि प्लेटफार्म पर यात्रियों को बैठने के लिए कुर्सी की व्यवस्था की गयी है. उसके ऊपर शेड दिया जाना जरूरी है. बैठक के माध्यम से यूटीएस एंव पीआरएस की अलग-अलग काउंटर बनाने की मांग की गयी. सदस्यों ने कहा कि कोरोना काल में कटिहार से बारसोई व बारसोई से कटिहार जाने वाली ट्रेन को बंद कर दिया गया था उसे फिर से शुरू किया जाय. कटिहार-सिलीगुड़ी इंटरसिटी एक्सप्रेस का ठहराव डंडखोरा में दिया जाय. बैठक में स्टेशन अधीक्षक के अलावा जीवन कुमार महतो, नीरज कुमार, समिति के सदस्य संजय कुमार गुप्ता, कुंती देवी, नरेश कुमार मंडल, प्रदीप कुमार पोद्दार, आलोक कुमार आदि शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel