23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

विद्यालय बना राजनितिक का अड्डा, माहौल खराब करने का मुख्य सूत्रधार निकला विद्यालय का ही शिक्षक

विद्यालय बना राजनितिक का अड्डा, माहौल खराब करने का मुख्य सूत्रधार निकला विद्यालय का ही शिक्षक

– शिक्षा विभाग की जांच में मामला आया सामने फलका प्रखंड के हथवाड़ा पंचायत के उत्क्रमित मध्य विद्यालय दक्षिण अमोल राजनीति का अड्डा बन गया है. इस विद्यालय में पढ़ाई कम एक दूसरे की टांग खींचने का काम हो रहा है. यह खुलासा गुरुवार को शिक्षा विभाग के विभागीय जांच के बाद सामने आया है. जहां मध्यान भोजन में मरे हुए छिपकली मिलने के बाद उत्पन्न हुए विवाद में विद्यालय का माहौल खराब करने का मुख्य सूत्रधार विद्यालय के शिक्षक रवीश कुमार नाम सामने आया है. गुरुवार को एमडीएम प्रभारी अमित कुमार ने विद्यालय में जांच करने के बाद यह चौंकाने वाली बात कही. एमडीएम प्रभारी अमित कुमार ने बताया कि विद्यालय की जांच में कई अनियमितताएं सामने आई हैं. शिक्षक रवीश कुमार के खिलाफ विभागीय कार्रवाई के लिए जिला शिक्षा पदाधिकारी को अवगत कराया है. जिला शिक्षा पदाधिकारी कहा, जल्द ही ऐसे शिक्षकों के विरुद्ध विभागीय कार्रवाई की जायेगी. स्कूल के शिक्षकों ने भी रविश कुमार पर आरोप लगाया है कि वह बराबर स्कूल में राजनीति करते हैं. विद्यालय में एक दिन पूर्व मध्यान भोजन में छिपकली मिली थी. कुछ बच्चे मध्यान भोजन खा भी लिए थे. जिसमें कई बच्चे बीमार हो गये थे. गुरुवार को छात्र-छात्रा एवं अभिभावक आक्रोशित हो गये. सभी सड़क जामकर विरोध प्रदर्शन करने लगे. उपस्थित जिला परिषद प्रतिनिधि मनोज मंडल, मुखिया भारती कुमारी ने कहा कि स्कूल के सभी शिक्षकों का तबादला होना जरूरी है. अगर उत्क्रमित मध्य विद्यालय दक्षिण अमोल से सभी शिक्षकों का तबादला नहीं किया जाता है तो उक्त विद्यालय में राजनीति होते रहेगा. विद्यालय का माहौल खराब होता रहेगा. विद्यालय के सभी शिक्षकों का अन्यत्र विद्यालय में तबादला कर दिया जाय. विद्यालय के अध्यक्ष कंचन देवी, सचिव रिंकू देवी ने बताया की विद्यालय में शिक्ष-शिक्षिका पठन-पठन में ध्यान कम देते हैं. वह लोग मोबाईल में हमेशा लगे रहते हैं. बीईओ राम दहीम प्रसाद ने बताया कि मामले की बारीकी से जांच की जा रही है. मामले में कई अनियमित सामने आई हैं. सभी मामले से वरीय पदाधिकारी को अवगत कराया है. वरीय पदाधिकारी के निर्देश मिलते ही कार्रवाई की बात कही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel