– चालक व उपचालक बाल-बाल बचे फलका फलका थाना क्षेत्र के कुरसेला- फारबिसगंज स्टेट हाईवे 77 पर गुरुवार को रहटा चौक के आगे तेज रफ्तार बालू लदी हाइवा ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे बिजली की पोल से टकराते हुए पलट गयी. हाइवा ट्रक के चालक व उपचालक बाल-बाल बच गए हैं. स्थानीय ग्रामीणों के द्वारा घटना की जानकारी स्थानीय पुलिस को दी. जानकारी के मुताबिक बालू लदा हाइवा ट्रक कुरसेला की तरफ से तेज रफ्तार में मीरगंज की ओर जा रही थी. बिजली की पोल में टक्कर मारते हुए एसएच 77 पथ के किनारे पलट गयी. जिससे विद्युत पोल क्षतिग्रस्त हो गई है. 11 हजार विद्युत पावर का तार टूट कर नीचे गिर गया. जिस कारण क्षेत्र में बिजली बाधित हो गयी. घटना की सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पुलिस पहुंच कर मामले की जानकारी लेते हुए आगे की कार्रवाई में जुट चुके हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

